भरतपुर. जिले के कामां क्षेत्र के धिलावटी बॉर्डर के पास 7 अगस्त की रात सांसद रंजीता कोली पर खनन माफियाओं द्वारा हमले (Attack on MP Ranjeeta Koli) की जांच में पुलिस तेजी से जुट गई है. पूरी घटना की सांसद रंजीता कोली से तफ्तीश करने के लिए एसपी श्याम सिंह के निर्देश पर एक पुलिस टीम दिल्ली भी गई है. वहीं इस पूरे घटनाक्रम को लेकर पुलिस जल्द ही वाई प्लस सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ के जवानों को भी नोटिस देकर पूछताछ करेगी.
पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बताया कि सांसद रंजीता कोली से घटना (BJP MP Ranjeeta Koli Attack) को लेकर तफ्तीश करने के लिए एक एसएचओ स्तर के पुलिस अधिकारी की अगुवाई में एक पुलिस टीम दिल्ली भेजी है. पुलिस टीम पूरी घटना को लेकर सांसद रंजीता कोली से हर पहलू पर बात करेगी. पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बताया कि सांसद रंजीता कोली की वाई प्लस सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ के जवानों को भी जल्द ही नोटिस भेजा जाएगा. उसके बाद सभी सीआरपीएफ जवानों से घटना को लेकर पूछताछ की जाएगी.
पढ़ें- BJP MP Ranjeeta Koli Attack: तीन हमलों का नहीं हो पाया खुलासा, चौथे की जांच में जुटी पुलिस
गौरतलब है कि सांसद रंजीता कोली पर हमले (BJP MP Ranjeeta Koli Attack) की घटना को लेकर पूरे प्रदेश में राजनीति गरमाई हुई है. एक तरफ जहां जनप्रतिनिधियों के साथ ही साधु संत भी नेताओं और आमजन की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं तो वहीं इस पूरे मामले को लेकर कांग्रेस नेता भी सांसद रंजीता कोली को देर रात दौरे करने से बचने और सुरक्षा को लेकर पुलिस से संपर्क में रहने की नसीहतें देते नजर आ रहे हैं.