भरतपुर. जिले में शादी के नाम पर लोगों से रुपए ठगने वाली एक फर्जी गैंग का भरतपुर पुलिस ने पर्दाफाश किया है. वहीं, पुलिस ने गैंग के ठगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है और उनसे पूछताछ में जुटी है. जिससे इनकी अन्य घटनाओं का खुलासा किया जा सके.
जानकारी के अनुसार विगत 11 अक्टूबर को उद्योग नगर थाना के गांव ताखा में गुलाब सिंह पुत्र गिर्राज सिंह के घर पर फर्जी शादी कराने वाले गिरोह के सदस्य में एक औरत और 5 व्यक्ति आए थे, जिनकी सूचना मुखबिर से मिली थी. जांच के दौरान उक्त सभी व्यक्ति और औरत को फर्जी शादी कराने वाले गिरोह का सदस्य होना पाया गया. वहीं, गिरोह के सदस्यों से पूछताछ की गई तो उन्होंने गुलाब सिंह निवासी ताखा के पुत्रों की शादी करने का झांसा देकर गुलाब सिंह से एक लाख 44 हजार रुपए लेना स्वीकार किया साथ ही लगन के दिन 2 लाख रुपए अतिरिक्त लेना तय हुआ. वहीं, पुलिस ने गिरोह के सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पढ़ें- अजमेरः नौकरी दिलाने के नाम पर 10 लाख रुपए की ठगी, आरोपी गिरफ्तार
उद्योग नगर थाना के सहायक उप निरीक्षक ध्रुव सिंह ने बताया कि गैंग की मुखिया किरन है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में साधूराम (35) पुत्र बद्री प्रसाद, दीपक कुमार पुत्र वीरेन्द्र, रविन्द्र उर्फ टिंकल पुत्र माणिकचंद, दिनेश सिंह पुत्र नाथूराम, गौरव पुत्र राजेन्द्र और किरन देवी पत्नी महावीर शामिल है. ध्रुव सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है.