भरतपुर. जिले की बसंत विहार कॉलोनी में देर शाम गणेश महोत्सव कार्यक्रम के दौरान दो पक्षों में जमकर लाठी-फरसे चले. जिसमें एक ही परिवार के पिता और तीन बेटे घायल हो गए हैं. साथ ही इसमें एक पड़ोसी युवक भी घायल हो गया है.
घायलों के परिजनों ने बताया कि उनकी कॉलोनी में समाज के लोगों ने भगवान गणेश की मूर्ति की स्थापना की थी. वहीं पर कार्यक्रम चल रहा था. तभी उसी कॉलोनी के कुछ असामाजिक तत्व आकर वहां खड़े हो गए और उपद्रव करने लगे. तभी गोविंदा नामक व्यक्ति ने उनको वहां से जाने के लिए बोला. लेकिन उन लड़कों ने लाठी और फरसों से उस व्यक्ति पर हमला कर दिया. जिसमें वह घयल हो गया.
यह भी पढ़ें- मानवता को सलाम! मांझे में फंसे बाज को फायर फाइटर्स ने किया रेस्क्यू
बताया जा रहा है कि इस दौरान गोविंदा के तीनों बेटे उसे बचाने के लिए आए तो बदमाशों ने उनकी भी जोरदार पिटाई कर दी और मौके से भाग गए. जिसके बाद कॉलोनी के लोगों ने सभी घायलों को जिला आरबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां घायलों का इलाज जारी है. फिलहाल, इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आरोपियों की तलाश कर रही है.