भरतपुर. शहर के मुख्य बाजार में सभी नियमों को ताक पर रखकर कुछ व्यापारियों ने अवैध रूप से बिल्डिंग्स का निर्माण कर रखा था, लेकिन नगर निगम ने अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की. अवैध निर्माण के न तो कोई नक्शे पास करवाए गए थे और न ही लैंड यूज बदलवाया गया था. बिना किसी की अनुमति के व्यवसाई शहर में अवैध काम्प्लेक्स का निर्माण करवा रहे थे, जिन्हें सीज कर दिया गया है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि अवैध निर्माण की शिकायत उन्होंने कोतवाली थाने में की थी, लेकिन अतिक्रमणकारियों के प्रभावशाली लोगों से संबंध हैं. जिसके चलते कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिसके बाद लोगों ने नगर निगम को अवैध निर्माण की शिकायत की. जिसके बाद सोमवार को नगर निगम ने कोतवाली बाजार में 2 कॉम्प्लेक्स और कुम्हेर गेट पर 10 निर्माणाधीन दुकानों को सीज किया.
पढ़ें: SMS अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में लगी आग...टला बड़ा हादसा
नगर निगम अधिकारी ने बताया कि शहर में तीन अवैध निर्माणों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है. तीनों के पास निर्माण के लिए न तो नगर निगम की अनुमति थी, न ही नक्शे पास करवाए गए थे और न ही लैंड यूज बदलवाया गया था. जिसके बाद नगर निगम ने कार्रवाई करते हुए तीनों जगहों को सीज कर दिया है.