भरतपुर. जिले के नगर-डीग रोड पर शुक्रवार को एक टेम्पो पलट गया गया. जिसमें करीब 6 लोग घायल हो गए. जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को कस्बे के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका प्रथामिक उपचार के बाद सभी घायलों को जिला आरबीएम अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.
वहीं घायलों ने बताया कि वे डीग के पास इकलेरा गांव से नगर की तरफ एक शादी समारोह में सम्मिलित होने जा रहे थे, लेकिन नगर-डीग रोड पर पिलुकी गांव के पास ऑटो से एक महिला गिर गई. जिसको बचाने के चक्कर में ऑटो गड्ढे में जा गिरा और पलट गया.
पढ़ें- जयपुर: केंद्र की आर्थिक नीतियों के खिलाफ कांग्रेस करेगी विरोध प्रदर्शन
इस घटना में 4 महिलाएं समेत 6 लोग ऑटो के निचे दब गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया. सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस कस्बे के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण सभी घायलों को जिला आरबीएम अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. फिलहाल सभी घायलों की हालत स्थिर है जहां उनका इलाज चल रहा है.