ETV Bharat / city

भरतपुरः 26 जनवरी को मारी थी प्रेम प्रसंग में छात्रा को गोली, पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को किया गिरफ्तार

भरतपुर में 19 साल की छात्रा की हत्या करने वाला आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के साथ-साथ उसे भगाने में मदद करने वाले भाई और पिता को भी गिरफ्तार किया है. आरोपी ने 26 जनवरी को छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

19 साल की छात्रा की हत्या, 19-year-old student murdered
छात्रा की हत्या करने वाला गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 4, 2021, 7:51 PM IST

भरतपुर. मुखर्जी नगर कालोनी में रहने वाली 19 साल की छात्रा की 26 जनवरी को गोली मारके हत्या कर दी गई थी. इस मामले में जिले की कोतवाली, उद्योग नगर और चिकसाना थानों की पुलिस ने उत्तर प्रदेश के टूंडला में दबिश देकर आगरा के ऊंदरा गांव निवासी सुनील को गिरफ्तार किया है.

छात्रा की हत्या करने वाला गिरफ्तार

आरोपी ने 26 जनवरी को कोतवाली की मुखर्जी नगर कॉलोनी में अपने पड़ोस में रहने वाली छात्रा की हत्या कर दी थी. हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया था. मृतक बीएससी फाइनल ईयर की स्टूडेंट थी. पुलिस ने आरोपी के भाई और पिता को भी मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किया है.

पढ़ेंः कोरोना काल के बाद केंद्रीय पुस्तकालय खुला, अब विद्यार्थी कर रहे समय बढ़ाने की मांग

वहीं, हथियार की बरामदगी के प्रयास जारी हैं. जिला एसपी देवेंद्र कुमार बिश्नोई ने कहा की कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा अंकिता की विगत 26 जनवरी की सुबह पड़ोस में रहने वाले सुनील ने उसकी छत पर जाकर गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसके बाद वह फरार हो गया था. कोतवाली, उद्योग नगर थाना और चिकसाना थाना पुलिस का गठन किया गया. जहां पुलिस ने गुरुवार को आरोपी सुनील को गिरफ्तार कर लिया. मदद करने के आरोप में उसके भाई और पिता को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

पढ़ेंः जयपुर कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने लगवाई कोविड-19 वैक्सीन, सभी फ्रंट लाइन वर्कर्स से की ये अपील

जानकारी के अनुसार छात्रा जब छत पर पानी भरने के लिए पहुंची तो उसी समय आरोपी सुनील ने छात्रा को गोली मारी और छत से कूदकर फरार हो गया. इसमें आरोपी का पैर भी टूट गया था. पुलिस ने सुनील के साथ उसके भाई राकेश और पिता वीरेंदर सिंह गिरफ्तार किया है.

भरतपुर. मुखर्जी नगर कालोनी में रहने वाली 19 साल की छात्रा की 26 जनवरी को गोली मारके हत्या कर दी गई थी. इस मामले में जिले की कोतवाली, उद्योग नगर और चिकसाना थानों की पुलिस ने उत्तर प्रदेश के टूंडला में दबिश देकर आगरा के ऊंदरा गांव निवासी सुनील को गिरफ्तार किया है.

छात्रा की हत्या करने वाला गिरफ्तार

आरोपी ने 26 जनवरी को कोतवाली की मुखर्जी नगर कॉलोनी में अपने पड़ोस में रहने वाली छात्रा की हत्या कर दी थी. हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया था. मृतक बीएससी फाइनल ईयर की स्टूडेंट थी. पुलिस ने आरोपी के भाई और पिता को भी मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किया है.

पढ़ेंः कोरोना काल के बाद केंद्रीय पुस्तकालय खुला, अब विद्यार्थी कर रहे समय बढ़ाने की मांग

वहीं, हथियार की बरामदगी के प्रयास जारी हैं. जिला एसपी देवेंद्र कुमार बिश्नोई ने कहा की कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा अंकिता की विगत 26 जनवरी की सुबह पड़ोस में रहने वाले सुनील ने उसकी छत पर जाकर गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसके बाद वह फरार हो गया था. कोतवाली, उद्योग नगर थाना और चिकसाना थाना पुलिस का गठन किया गया. जहां पुलिस ने गुरुवार को आरोपी सुनील को गिरफ्तार कर लिया. मदद करने के आरोप में उसके भाई और पिता को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

पढ़ेंः जयपुर कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने लगवाई कोविड-19 वैक्सीन, सभी फ्रंट लाइन वर्कर्स से की ये अपील

जानकारी के अनुसार छात्रा जब छत पर पानी भरने के लिए पहुंची तो उसी समय आरोपी सुनील ने छात्रा को गोली मारी और छत से कूदकर फरार हो गया. इसमें आरोपी का पैर भी टूट गया था. पुलिस ने सुनील के साथ उसके भाई राकेश और पिता वीरेंदर सिंह गिरफ्तार किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.