भरतपुर. जिले में लगातार आपराधिक घटनाएं हो रही हैं. एक तरफ जहां पुलिस प्रशासन जिले में आपराधिक घटनाओं पर लगाम नहीं लगा पा रहा है. वहीं चिकित्सा राज्यमंत्री और भरतपुर शहर विधायक डॉ सुभाष गर्ग का कहना है कि घटनाएं तो होंगी और निश्चित रूप से होंगी. आपराधिक घटनाओं पर कोई भी 100% रोक नहीं लगा सकता.
सोमवार को महिला पर तेजाब फेंकने की घटना के बारे में चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने कहा कि पुलिस से उन्हें सूचना मिली है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि सीओ सिटी सतीश वर्मा ने बताया कि शाम तक घटना का कोई आरोपी पकड़ा नहीं गया है.
पढ़ें- गहलोत का पलीता लगाने में लगे उन्ही के मंत्री...सुभाष गर्ग के बयान की हो रही चौतरफा निंदा
सोमवार को भरतपुर दौरे पर आए चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग से जब जिले की कानून व्यवस्था के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जिले की कानून व्यवस्था अच्छी है. उन्होंने कहा कि पुलिस का काम है अपराधियों को गिरफ्तार करना और कानूनी कार्रवाई करना. मंत्री सुभाष गर्ग ने कहा कि उन्हें इस बात का संतोष है कि पुलिस ने बीते दिनों हुई करीब 10-12 बड़ी बड़ी घटनाओं के खुलासे किए हैं. मंत्री सुभाष गर्ग ने कहा कि निश्चित रूप से घटनाएं होंगी. मैं ये नहीं कह रहा कि उनको रोक दिया जायेगा. लेकिन घटना घटित होने पर तुरंत कार्रवाई की जाए.
आरोपी फरार, मंत्री ने बताया गिरफ्तार
सोमवार को महिला पर तेजाब फेंकने की घटना के बारे में जिक्र करते हुए मंत्री सुभाष गर्ग ने कहा कि पुलिस ने उनको जानकारी दी है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि इस संबंध में जब सीओ सिटी सतीश वर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि तेजाब फेंकने की घटना को लेकर अभी तक कोई भी आरोपी पुलिस पकड़ में नहीं आया है.
पहले भी दे चुके हैं विवादित बयान
भरतपुर में डॉक्टर दंपती की हत्या मामले में डॉ सुभाष गर्ग ने कहा कि पुरानी गलती की सजा मिलती ही है. वहीं भाजपा सांसद पर हमले पर उन्होंने सांसद को ही गलत ठहराते हुए कहा था कि सांसद को पुलिस को सूचित कर औचक निरीक्षण के लिए जाना चाहिए था.