भरतपुर. जिले में एक महिला के साथ दुष्कर्म के मामले में फरार हेड कांस्टेबल को पुलिस ने बीती रात गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक महिला का हेड कांस्टेबल के साथ प्रेम संबंध था.
दरअसल, मथुरा गेट थाने पर 2 सितंबर 2019 को एक हेड कांस्टेबल के खिलाफ उसकी पड़ोस में रहने वाली एक महिला ने छेड़छाड़ और दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया था. जिसकी फाइल महिला उत्पीड़न प्रकोष्ठ एसटी एससी सेल में भेजी गई. इसके बाद हेड कांस्टेबल को दोषी पाए जाने के बाद निलंबित कर दिया गया और उसका ट्रांसफर भीलवाड़ा कर दिया गया. लेकिन मौके का फायदा उठाकर आरोपी कांस्टेबल वहां से फरार हो गया.
यह भी पढ़ें- सोने की नकली मूर्ति के जरिए ठगी करने वाले 4 गिरफ्तार, ठगे थे साढ़े 11 लाख
महिला उत्पीड़न प्रकोष्ठ में जांच के बाद मामले की जांच सीओ सिटी हवा सिंह रायपुरिया ने की. जिसमें हेड कांस्टेबल को दोषी पाया गया और अंतिम जांच एडिशनल एसपी एडीएफ सुरेश चंद खींची ने की. जिसमें आरोपी आईपीसी की धारा 376 और 354 के तहत दोषी सिद्ध हुआ. इसके बाद मुखबिर की सूचना पर मथुरा गेट थाना ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जिसे मंगलवार कोर्ट में पेश किया जाएगा.