भरतपुर. जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर सेवर के पास थाना सेवर पुलिस ने एक बोलेरो से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है. पुलिस ने बोलेरो से 45 कार्टून अवैध शराब बरामद की है. साथ ही बोलेरो चालक को आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि एएसआई राधाकिशन के नेतृत्व में शुक्रवार सुबह जब पुलिस टीम नाकाबंदी कर रही थी, तभी जयपुर की ओर से एक बोलेरो आती दिखाई दी, उसे रोककर पुलिस ने जांच की तो उसमें शराब के कार्टून लदे हुए थे.
कार्टून खुलवाकर देखा तो इनमें भारी मात्रा में शराब भरी हुई थी. पूछताछ में चालक ना तो संतोषजनक जवाब दे पाया और ना ही कागज दिखा पाया. पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर गाड़ी को जब्त कर लिया. आरोपी चालक उत्तर प्रदेश के मथुरा का विवेक कुमार पुत्र दिगंबरसिंह है. पुलिस ने गाड़ी से 45 कार्टूनों में भरी 2160 पव्वे शराब जब्त की है.
यह भी पढ़ें- जलाई गई दुष्कर्म पीड़िता की हालत नाजुक, जयपुर रेफर
आरोपी विवेक कुमार को शुक्रवार को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया, जहां से उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया. पूछताछ में विवेक ने बताया है कि वह शराब को राजस्थान से उत्तर प्रदेश के मथुरा, अलीगढ़ और हाथरस में ले जाकर महंगे दामों में बेचता है. अवैध शराब से भरी जब्त बोलेरो का परिवहन विभाग में संजय सिंह के नाम रजिस्ट्रेशन है.