भरतपुर. रीट परीक्षा में गड़बड़ी (REET Paper Leak Case) के मामले को लेकर प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. बुधवार को भरतपुर दौरे पर पहुंचे राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं के विरोध (ABVP protest in Bharatpur) का सामना करना पड़ा. कार्यकर्ताओं ने अटलबंध क्षेत्र से गुजर रहे राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग के काफिले को काले झंडे (ABVP workers show black flags to Subhash Garg) दिखाए. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने कार्यकर्ताओं को रोकने का प्रयास किया और 3 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया.
भरतपुर दौरे पर आए राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग बुधवार दोपहर अटलबंध क्षेत्र स्थित एसबीके गर्ल्स स्कूल में एक कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे. इस दौरान पहले से मौजूद एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने राज्यमंत्री के काफिले को काले झंडे दिखाए. रीट भर्ती में घोटाले के विरोध में प्रदर्शन कर रहे एबीवीपी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया. इस दौरान एक कार्यकर्ता को चोट भी पहुंची है.
पढ़ें. REET Paper Leak case: हम आपकी तरह गांधी का नाम लेकर डंडे नहीं चलवाते : शेखावत
एबीवीपी कार्यकर्ता नितेश हंतरा ने आरोप लगाया कि राजस्थान सरकार की सह पर रीट परीक्षा समेत तमाम परीक्षाओं के पेपर लीक और गड़बड़ी की जा रही है. जब तक रीट परीक्षा गड़बड़ी की जांच सीबीआई को (Demand of CBI investigation of REET Paper leak) नहीं सौंपी जाएगी विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा. वहीं राज्य मंत्री डॉ सुभाष गर्ग के काफिले को काले झंडे दिखाने पर एबीवीपी के तीन कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्यकर्ताओं को रिहा नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.