भरतपुर. पटवारी परीक्षा के अभ्यर्थियों को लेकर करौली जिले के हिंडौन जा रही एक निजी बस शनिवार देर रात बयाना के पीलूपुरा गांव के पास पलट गई. दुर्घटना में एक छात्रा अभ्यर्थी की मौत हो गई, जबकि करीब 50 अभ्यर्थी घायल हो गए. घायलों में से कुछ को बयान तो कुछ को भरतपुर के आरबीएम अस्पताल ले जाया गया. घायलों का हाल जानने के लिए भरतपुर जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक अस्पताल पहुंचे.
करीब 27 घायल अभ्यर्थियों को बयाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. जबकि कई अभ्यर्थियों को भरतपुर के जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है. हादसे में चौबे पाड़ा हिंडौन सिटी निवासी छात्रा नेहा कुमारी की मौत हो गई.
समोगर पुल हुआ हादसा
अस्पताल पहुंचे एक घायल ने बताया कि बयाना से पटवारी अभ्यर्थी करौली के हिंडौन जाने के लिए निजी बस में सवार हुए थे. पूरी बस में अभ्यर्थी और उनके परिजन थे. निजी बस जैसे ही समोगर पुल को क्रॉस करके आगे निकली वैसे ही अचानक अनियंत्रित होकर बस सड़क किनारे खाई में पलट गई. घायल ने बताया कि बस ने करीब चार पलटी खाई. पूरी बस में हाहाकार मच गया.
पढ़ें- भीलवाड़ाः डिवाइडर से टकराकर कंटेनर पलटा...केमिकल के रिसाव से करीब 18 लोगों की तबीयत बिगड़ी
एक-दूसरे की मदद से निकले बस से बाहर
हादसे के बाद बस में चीख-पूकार मच गई. घटला में घायलों ने एक दूसरे की मदद की और बस से बाहर निकले. तभी सूचना पाकर आसपास के लोग, पुलिस और एंबुलेंस भी मौके पर पहुंच गई. 27 घायलों को तुरंत बयाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां से गंभीर रूप से घायल 3 लोगों को भरतपुर के आरबीएम जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. घटनास्थल पर पहुंचे बयाना सीओ अजय शर्मा ने खुद की गाड़ी से घायलों को अस्पताल तक पहुंचाया.
जयपुर से आ रही एंबुलेंस पलटी, चार घायल
जयपुर-आगरा हाईवे डेहरा मोड़ के पास जयपुर की तरफ से आ रही एक एंबुलेंस अनियंत्रित होकर पलट गई. घटना में चार लोग घायल हो गए. चारों घायलों का आरबीएम जिला अस्पताल में उपचार जारी है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस से घायलों को अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.