ETV Bharat / city

Special: ब्यूटी सैलून के व्यवसाय पर लॉकडाउन का 'ग्रहण', 9 हजार बारबर प्रभावित - Beauty saloon business affected

लॉकडाउन के चलते ब्यूटी सैलून पर ग्रहण लग चुका है. करीब डेढ़ महीने से ज्यादा समय से सैलून बंद होने के चलते जहां संचालक और यहां काम करने वाले परेशान हैं. वहीं, लोग भी अपने बढ़ते बालों को लेकर परेशान हैं. ऐसे में अब लोग घर पर सैलून वालों को सर्विस देने के लिए दे रहे हैं. लेकिन संक्रमण के इस दौर में घर पर सेवाएं देना बहुत मुश्किल है.

Beauty saloon business affected, hair saloon closed due to lockdown
ब्यूटी सैलून बंद होने से 9 हजार कामगार प्रभावित
author img

By

Published : May 14, 2020, 12:34 PM IST

भरतपुर. लॉकडाउन के चलते पूरे देशभर में छोटे-बड़े सभी व्यवसाय बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं. इस लॉकडाउन का असर खूबसूरती निखारने के व्यवसाय यानी ब्यूटी सैलून पर भी पड़ा है. सामान्य दिनों में जहां ब्यूटी सैलून पर महिलाओं और पुरुषों की भीड़ लगी रहती थी. वहीं, अब ब्यूटी सैलून बीते करीब डेढ़ माह से भी अधिक समय से बंद पड़े हैं.

ना तो प्रशासन की ओर से इनके संचालन की अनुमति दी गई है और ना ही ऐसी महामारी के दौर में लोग ब्यूटी सैलून पर पहुंच रहे हैं. भरतपुर शहर की बात करें तो लॉकडाउन के चलते करीब 1800 ब्यूटी सैलून (महिला-पुरुष) बंद पड़े हैं.

ब्यूटी सैलून बंद होने से 9 हजार कामगार प्रभावित

9 हजार कामगार प्रभावित

शहर के एक ब्यूटी सैलून (पुरुष) संचालक संदीप ने बताया कि 22 मार्च से ब्यूटी सैलून पूरी तरह से बंद है. आम दिनों में जहां दिनभर में करीब 50 लोग ब्यूटी सैलून पहुंच रहे थे. वहीं, अब लॉकडाउन के चलते व्यवसाय पूरी तरह से ठप पड़ा है. संदीप ने बताया कि भरतपुर शहर में 1500 मेल ब्यूटी सैलून और करीब 300 फीमेल ब्यूटी सैलून हैं.

पढ़ें- स्पेशल: लॉकडाउन के चलते सैलून इंडस्ट्री की टूटी कमर, सामने हैं कई चुनौतियां

वहीं, इन सैलूनों के बंद होने से इनसे जुड़े हुए करीब 9 हजार कामगार और लोग बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं. सैलून में हेयर कटिंग का काम करने वाले लोग तो इसके अलावा कोई अन्य कार्य जानते भी नहीं है. ऐसे में लॉकडाउन में उनके लिए परिवार पालना बहुत मुश्किल हो गया है.

सैलून बंद, तो घर पर बुला रहे कस्टमर

महिला ब्यूटी सैलून संचालक सीमा ने बताया कि लॉकडाउन के चलते ब्यूटी सैलून पूरी तरह से बंद है. सैलून खोलने की प्रशासन की ओर से अभी तक अनुमति नहीं मिली है. ऐसे में महिला कस्टमर फोन कर उन्हें घर पर ही सर्विस देने के लिए कहती हैं. लेकिन संक्रमण के इस दौर में किसी के घर जाकर ब्यूटी सैलून की सेवाएं देना बहुत मुश्किल है.

पढ़ें- स्पेशल: दौसा का निकटपुरी है एक मंदिर...यहां मानवता के चूल्हे पर पकती है इंसानियत की रोटी

अनुमति मिले, तो बरतेंगे पूरी सावधानी

ब्यूटी सैलून संचालक संदीप ने कहा कि प्रशासन अगर उन्हें लॉकडाउन में ब्यूटी सैलून संचालन की अनुमति देता है, तो उनकी तरफ से कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी नियमों की पालना की जाएगी. संदीप का कहना है कि यदि प्रशासन उन्हें अनुमति दें तो वह भी चिकित्सा विभाग, पुलिस प्रशासन और सफाई कर्मचारियों की तरह पूरे एहतियात बरतते हुए अपना काम कर सकते हैं.

गौरतलब है कि देशभर में 22 मार्च से लॉकडाउन है. जिसके चलते कई व्यवसाय पूरी तरह से प्रभावित हुए हैं. इनमें हेयर कटिंग और ब्यूटी सैलून का काम ज्यादा प्रभावित हुआ है. पूरे भरतपुर शहर में 1800 ब्यूटी सैलून है. जबकि छोटे-छोटे हेयर कटिंग सैलून भी काफी बड़ी संख्या में हैं. इस व्यवसाय से जुड़े हुए लोगों की समस्या है कि वो परंपरागत तरीके से यही काम करते आ रहे हैं और वो लोग कोई अन्य कार्य नहीं कर सकते. ऐसे में परिवार चलाने के लिए उनको बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

भरतपुर. लॉकडाउन के चलते पूरे देशभर में छोटे-बड़े सभी व्यवसाय बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं. इस लॉकडाउन का असर खूबसूरती निखारने के व्यवसाय यानी ब्यूटी सैलून पर भी पड़ा है. सामान्य दिनों में जहां ब्यूटी सैलून पर महिलाओं और पुरुषों की भीड़ लगी रहती थी. वहीं, अब ब्यूटी सैलून बीते करीब डेढ़ माह से भी अधिक समय से बंद पड़े हैं.

ना तो प्रशासन की ओर से इनके संचालन की अनुमति दी गई है और ना ही ऐसी महामारी के दौर में लोग ब्यूटी सैलून पर पहुंच रहे हैं. भरतपुर शहर की बात करें तो लॉकडाउन के चलते करीब 1800 ब्यूटी सैलून (महिला-पुरुष) बंद पड़े हैं.

ब्यूटी सैलून बंद होने से 9 हजार कामगार प्रभावित

9 हजार कामगार प्रभावित

शहर के एक ब्यूटी सैलून (पुरुष) संचालक संदीप ने बताया कि 22 मार्च से ब्यूटी सैलून पूरी तरह से बंद है. आम दिनों में जहां दिनभर में करीब 50 लोग ब्यूटी सैलून पहुंच रहे थे. वहीं, अब लॉकडाउन के चलते व्यवसाय पूरी तरह से ठप पड़ा है. संदीप ने बताया कि भरतपुर शहर में 1500 मेल ब्यूटी सैलून और करीब 300 फीमेल ब्यूटी सैलून हैं.

पढ़ें- स्पेशल: लॉकडाउन के चलते सैलून इंडस्ट्री की टूटी कमर, सामने हैं कई चुनौतियां

वहीं, इन सैलूनों के बंद होने से इनसे जुड़े हुए करीब 9 हजार कामगार और लोग बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं. सैलून में हेयर कटिंग का काम करने वाले लोग तो इसके अलावा कोई अन्य कार्य जानते भी नहीं है. ऐसे में लॉकडाउन में उनके लिए परिवार पालना बहुत मुश्किल हो गया है.

सैलून बंद, तो घर पर बुला रहे कस्टमर

महिला ब्यूटी सैलून संचालक सीमा ने बताया कि लॉकडाउन के चलते ब्यूटी सैलून पूरी तरह से बंद है. सैलून खोलने की प्रशासन की ओर से अभी तक अनुमति नहीं मिली है. ऐसे में महिला कस्टमर फोन कर उन्हें घर पर ही सर्विस देने के लिए कहती हैं. लेकिन संक्रमण के इस दौर में किसी के घर जाकर ब्यूटी सैलून की सेवाएं देना बहुत मुश्किल है.

पढ़ें- स्पेशल: दौसा का निकटपुरी है एक मंदिर...यहां मानवता के चूल्हे पर पकती है इंसानियत की रोटी

अनुमति मिले, तो बरतेंगे पूरी सावधानी

ब्यूटी सैलून संचालक संदीप ने कहा कि प्रशासन अगर उन्हें लॉकडाउन में ब्यूटी सैलून संचालन की अनुमति देता है, तो उनकी तरफ से कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी नियमों की पालना की जाएगी. संदीप का कहना है कि यदि प्रशासन उन्हें अनुमति दें तो वह भी चिकित्सा विभाग, पुलिस प्रशासन और सफाई कर्मचारियों की तरह पूरे एहतियात बरतते हुए अपना काम कर सकते हैं.

गौरतलब है कि देशभर में 22 मार्च से लॉकडाउन है. जिसके चलते कई व्यवसाय पूरी तरह से प्रभावित हुए हैं. इनमें हेयर कटिंग और ब्यूटी सैलून का काम ज्यादा प्रभावित हुआ है. पूरे भरतपुर शहर में 1800 ब्यूटी सैलून है. जबकि छोटे-छोटे हेयर कटिंग सैलून भी काफी बड़ी संख्या में हैं. इस व्यवसाय से जुड़े हुए लोगों की समस्या है कि वो परंपरागत तरीके से यही काम करते आ रहे हैं और वो लोग कोई अन्य कार्य नहीं कर सकते. ऐसे में परिवार चलाने के लिए उनको बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.