भरतपुर. जिले में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा. जिले में शुक्रवार के 34 और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. वहीं 1 और कोरोना संक्रमित की मौत हो गयी. ऐसे में जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1705 हो गयी है. साथ ही कोरोना संक्रमित मृतकों की संख्या 38 हो गयी है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कप्तान सिंह ने बताया कि, शुक्रवार को मिली रिपोर्ट में 34 और पॉजिटिव पाए गए हैं. जिनमें से नदबई में 3, रूपवास में 1, बयाना में 1, कामां में 2, भुसावर में 1, डीग में 5, कुम्हेर में 5 मरीज मिले. वहीं सेवर के केंद्रीय कारागार में 6 और भरतपुर शहर में 8 पॉजिटिव मिले हैं. इसी के साथ जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1705 हो गयी है.
ये पढ़ें : राजस्थान में ब्यूरोक्रेसी का पोस्टमार्टम, किसको क्या मिला और किसने क्या खोया, यहां जानिए...
बता दें कि भरतपुर जिले में अब तक 25,523 सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं, जिनमें से 1705 पॉजिटिव पाए गए हैं. पॉजिटिव पाए गए मरीजों में से 1451 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 38 मरीजों की मौत हो चुकी है. जबकि जिले में 216 एक्टिव केस हैं.
अधिकारियों को दिलवाई गई शपथ
शुक्रवार को भरतपुर शहर के मास्टर आदित्येंद्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में कोविड-19 जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें शिक्षकों कार्मिकों और अधिकारियों को जागरूकता शपथ दिलाई गई. राज्य सरकार की ओर से 21 जून से 7 जुलाई तक चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत हर दिन विभिन्न संस्थाओं और विभागों में अनेक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. जिसके तहत संक्रमण से बचाव के उपाय और रोकथाम के बारे में लोगों को जागरूक किया जा रहा है.