भरतपुर. जिले वासियों को चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का ज्यादा लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से अब भरतपुर जिले के और भी कई अस्पतालों को इस योजना से जोड़ा गया है. जिले में अब 24 राजकीय चिकित्सालय और 4 निजी अस्पतालों में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से जोड़े गए हैं.
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिला चिकित्सालय, सैटेलाइट चिकित्सालय एवं 22 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इस योजना में शामिल हैं. साथ ही वर्तमान में जिले के 4 निजी चिकित्सालय कृष्णा हॉस्पिटल और सर्जरी सेन्टर, डॉ. विनोद गुप्ता हॉस्पिटल, सिंघल नर्सिंग होम और जोहरी मेमोरियल हॉस्पिटल भी इस योजना से जुड़े हुए हैं.
31 मई तक पंजीकरण
पूर्व में पंजीकरण की अंतिम तारीख 30 अप्रेल 2021 निर्धारित की गई थी, जिसे अब 31 मई 2021 तक बढ़ा दिया है, जो परिवार अब तक इस योजना से जुड चुके हैं, उन्हें 1 मई 2021 से लाभ मिलना शुरू हो गया है. वहीं जो परिवार 31 मई 2021 तक इसमें जुडेंगे उन्हें पंजीकरण की तारीख से लाभ देय होगा.
1576 पैकेज शामिल
गौरतलब है की इस योजना में हार्ट, कैंसर, किडनी, डायलिसिस और कोविड जैसी गंभीर बीमारियों सहित 1576 प्रकार के पैकेज शामिल हैं. संबद्ध अस्पतालों में भर्ती होने पर 5 लाख रूपए तक की निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी.