ETV Bharat / city

Bharatpur Saints Suicide Attempt: दो संतों के खिलाफ खोह थाने में आत्महत्या के प्रयास का मामला दर्ज

author img

By

Published : Jul 21, 2022, 11:37 AM IST

आईपीसी की धारा 309 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है (Bharatpur Saints Suicide Attempt). इसमें अधिकतम जुर्माना कोर्ट तय करता है और अधिकतम एक साल तक की सजा दी जा सकती है. अब केस दर्ज होने के बाद दोनो संतों को पूरी कानूनी कार्रवाई से गुजरना होगा.

Bharatpur Saints Suicide Attempt
आत्महत्या के प्रयास का मामला दर्ज

भरतपुर. जिले के डीग क्षेत्र के आदिबद्री धाम और कनकांचल पर्वत क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले दो साधुओं के खिलाफ खोह थाने में मामला दर्ज किया गया है (Bharatpur Saints Suicide Attempt). भरतपुर पुलिस ने टावर पर चढ़ने वाले बाबा नारायण दास और खुद को आग लगाने वाले बाबा विजय दास के खिलाफ आत्महत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है. इनमें से बाबा विजय दास का जयपुर के एसएमएस में उपचार चल रहा है.

इनके खिलाफ मामला दर्ज: असल में जिले डीग क्षेत्र के पासोपा गांव में संत बीते करीब 550 दिन से धरना दे रहे थे (Suicide Attempt In Bharatpur). मंगलवार और बुधवार को आंदोलन उग्र हो गया. बाबा नारायण दास मंगलवार को मोबाइल टावर पर जा चढे़ थे और करीब 31 घंटे तक टावर पर ही रहे (Bharatpur Saints Against Illegal Mining). इस दौरान दूसरे संत बाबा विजय दास ने बुधवार को खुद को आग लगा ली. उसके बाद बाबा नारायण दास टावर से नीचे आ गए थे. बाद में बाबा विजय दास को जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है.

पढ़ें-अवैध खनन के खिलाफ आंदोलन : धरना स्थल पर एक संत ने की आत्मदाह की कोशिश, अस्पताल में भर्ती

धारा 309 में केस दर्ज: प्रशासन ने अब दोनों संतों के खिलाफ भरतपुर के खोह थाने में केस दर्ज कराया है. आईपीसी की धारा 309 का मतलब है कि आत्महत्या का प्रयास करना. इसमें अधिकतम जुर्माना कोर्ट तय करता है और अधिकतम एक साल तक की सजा दी जा सकती है. अब केस दर्ज होने के बाद दोनो संतों को पूरी कानूनी कार्रवाई से गुजरना होगा. बेगुनाह साबित नहीं होने पर उनको गिरफ्तार भी किया जा सकता है. डीग एएसपी रघुवीर सिंह कविया ने केस दर्ज करने की पुष्टि की है.

भरतपुर. जिले के डीग क्षेत्र के आदिबद्री धाम और कनकांचल पर्वत क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले दो साधुओं के खिलाफ खोह थाने में मामला दर्ज किया गया है (Bharatpur Saints Suicide Attempt). भरतपुर पुलिस ने टावर पर चढ़ने वाले बाबा नारायण दास और खुद को आग लगाने वाले बाबा विजय दास के खिलाफ आत्महत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है. इनमें से बाबा विजय दास का जयपुर के एसएमएस में उपचार चल रहा है.

इनके खिलाफ मामला दर्ज: असल में जिले डीग क्षेत्र के पासोपा गांव में संत बीते करीब 550 दिन से धरना दे रहे थे (Suicide Attempt In Bharatpur). मंगलवार और बुधवार को आंदोलन उग्र हो गया. बाबा नारायण दास मंगलवार को मोबाइल टावर पर जा चढे़ थे और करीब 31 घंटे तक टावर पर ही रहे (Bharatpur Saints Against Illegal Mining). इस दौरान दूसरे संत बाबा विजय दास ने बुधवार को खुद को आग लगा ली. उसके बाद बाबा नारायण दास टावर से नीचे आ गए थे. बाद में बाबा विजय दास को जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है.

पढ़ें-अवैध खनन के खिलाफ आंदोलन : धरना स्थल पर एक संत ने की आत्मदाह की कोशिश, अस्पताल में भर्ती

धारा 309 में केस दर्ज: प्रशासन ने अब दोनों संतों के खिलाफ भरतपुर के खोह थाने में केस दर्ज कराया है. आईपीसी की धारा 309 का मतलब है कि आत्महत्या का प्रयास करना. इसमें अधिकतम जुर्माना कोर्ट तय करता है और अधिकतम एक साल तक की सजा दी जा सकती है. अब केस दर्ज होने के बाद दोनो संतों को पूरी कानूनी कार्रवाई से गुजरना होगा. बेगुनाह साबित नहीं होने पर उनको गिरफ्तार भी किया जा सकता है. डीग एएसपी रघुवीर सिंह कविया ने केस दर्ज करने की पुष्टि की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.