ETV Bharat / city

भरतपुर पहुंची 13,360 डोज कोरोना वैक्सीन, कड़ी सुरक्षा के बीच रखा जाएगा

कोविड वैक्सीन की पहली खेप गुरुवार को जयपुर से भरतपुर पहुंची, जिसे भरतपुर के वैक्सीन डिपो में सुरक्षा के बीच रखा जाएगा. भरतपुर में कुल पहुंची है. 16 जनवरी को भरतपुर के 4 अस्पतालों में ये वैक्सीन लगाई जाएगी.

Covid Vaccine in Bharatpur, Corona Vaccine Reached Bharatpur
भरतपुर पहुंची 13,360 डोज कोरोना वैक्सीन
author img

By

Published : Jan 14, 2021, 7:25 PM IST

भरतपुर. जयपुर से पूरे प्रोटोकॉल के साथ गुरुवार को कोविड वैक्सीन भरतपुर के वैक्सीन डिपो पहुंची. जहां कोरोना वैक्सीन का ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया. कोरोना वैक्सीन पुलिस की निगरानी में वैक्सीन डिपो में रखी जाएगी, जिसके लिए 24 घंटे कड़ी सुरक्षा तैनात रहेगी. भरतपुर के वैक्सीन डिपो में 13,360 डोज वैक्सीन पहुंची है.

भरतपुर पहुंची 13,360 डोज कोरोना वैक्सीन

सीएमएचओ कप्तान सिंह ने बताया कि जयपुर से कोरोना की वैक्सीन लाने के लिए प्रोटोकॉल को देखते हुए पुलिस की निगरानी में वैक्सीन को भरतपुर लाया गया. 16 जनवरी को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाई जाएगी. जिले के चार अस्पतालों में वैक्सीन लगाई जाएगी. जिसमें जिला आरबीएम अस्पताल, जनाना अस्पताल, नगर अस्पताल और वैर अस्पताल शामिल हैं. नगर और वैर के अस्पताल पूरे प्रोटोकॉल के साथ वेक्सीन भेजी जाएगी. साथ ही सीएमएचओ ने बताया कि भारत सरकार की गाइडलाइन्स के तहत वैक्सीन को सुरक्षा में रखा गया है.

पढ़ें- खुशखबरी! अजमेर संभाग में आई कोरोना वैक्सीन की 72 हजार डोज

बता दें कि सबसे पहले करीब 10 हजार स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. पहली डोज के 28 दिन बाद कोरोना की दूसरी वैक्सीन लगेगी. सभी स्वास्थ्यकर्मियों के नाम अपलोड कर दिए गए हैं और कोरोना की डोज खुद सीएमएचओ कप्तान सिंह लगवाएंगे.

भरतपुर. जयपुर से पूरे प्रोटोकॉल के साथ गुरुवार को कोविड वैक्सीन भरतपुर के वैक्सीन डिपो पहुंची. जहां कोरोना वैक्सीन का ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया. कोरोना वैक्सीन पुलिस की निगरानी में वैक्सीन डिपो में रखी जाएगी, जिसके लिए 24 घंटे कड़ी सुरक्षा तैनात रहेगी. भरतपुर के वैक्सीन डिपो में 13,360 डोज वैक्सीन पहुंची है.

भरतपुर पहुंची 13,360 डोज कोरोना वैक्सीन

सीएमएचओ कप्तान सिंह ने बताया कि जयपुर से कोरोना की वैक्सीन लाने के लिए प्रोटोकॉल को देखते हुए पुलिस की निगरानी में वैक्सीन को भरतपुर लाया गया. 16 जनवरी को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाई जाएगी. जिले के चार अस्पतालों में वैक्सीन लगाई जाएगी. जिसमें जिला आरबीएम अस्पताल, जनाना अस्पताल, नगर अस्पताल और वैर अस्पताल शामिल हैं. नगर और वैर के अस्पताल पूरे प्रोटोकॉल के साथ वेक्सीन भेजी जाएगी. साथ ही सीएमएचओ ने बताया कि भारत सरकार की गाइडलाइन्स के तहत वैक्सीन को सुरक्षा में रखा गया है.

पढ़ें- खुशखबरी! अजमेर संभाग में आई कोरोना वैक्सीन की 72 हजार डोज

बता दें कि सबसे पहले करीब 10 हजार स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. पहली डोज के 28 दिन बाद कोरोना की दूसरी वैक्सीन लगेगी. सभी स्वास्थ्यकर्मियों के नाम अपलोड कर दिए गए हैं और कोरोना की डोज खुद सीएमएचओ कप्तान सिंह लगवाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.