ETV Bharat / city

Alwar Crime News : आईजी ले रहे थे क्राइम मीटिंग, बाइक सवार युवक ट्रैफिक पुलिस कर्मी से बैग छीनकर फरार - पुलिसकर्मियों के साथ लूटपाट

अलवर जिले में क्राइम का ग्राफ (Crime In Alwar) लगातार बढ़ता जा रहा है. बढ़ते क्राइम को लेकर अधिकारियों की जब जयपुर जोन आईजी बैठक ले रहे थे, तभी शहर में बदमाश पुलिसकर्मी को धक्का देते हुए उसका बैग लेकर फरार हो गए. ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने एक युवक को पकड़ लिया, उसे हिरासत में लिया गया है.

youth absconding with the bag of traffic police
बाइक सवार युवकों ने ट्रैफिक पुलिस कर्मी से छीना बैग
author img

By

Published : Feb 23, 2022, 8:33 PM IST

अलवर. जिले में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि अब आमजन के साथ ही पुलिसकर्मियों के साथ लूटपाट करने से भी नहीं हिचक रहे हैं. ऐसा ही एक मामला बुधवार को उस समय सामने आया जब जयपुर जोन के आईजी अलवर में क्राइम मीटिंग ले रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार युवक ट्रैफिक पुलिस कर्मियों का बैग लेकर फरार हो गए. इस दौरान बाइक पर पीछे बैठे एक युवक को ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने पकड़ लिया. जबकि दूसरा फरार हो गया.

जयपुर जोन के आईजी उमेश दत्ता बुधवार को पहली बार अलवर पहुंचे. उन्होंने कहा कि अलवर में क्राइम का ग्राम बढ़ रहा है. पुलिस अन्वेषण भवन में उन्होंने क्राइम मीटिंग ली. इसी दौरान पुराना कटरा बाजार में ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को दो बाइक सवार युवक बिना हेलमेट के आते हुए नजर आए. ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने युवकों को रोकने का प्रयास किया. इसी दौरान बाइक सवार युवकों ने एक पुलिसकर्मी को धक्का मारा और पुलिस कर्मियों के पास रखा एक बैग लेकर फरार हो गए. मौजूद पुलिसकर्मियों ने बाइक पर पीछे बैठे एक युवक को पकड़ लिया.

बाइक सवार युवक ट्रैफिक पुलिस कर्मी से बैग छीनकर फरार

यह भी पढे़ं- राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षित नहीं हैं लड़कियां, बढ़ी अपहरण की घटनाएं

बैग में ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के चालान बुक और बॉडी कैमरा सहित कई सामान रखे हुए थे. पुलिसकर्मियों ने युवक से उसके साथी को बुलाने के लिए कहा. लेकिन उल्टा वो पुलिस को धमकाता हुआ नजर आया. इस पर ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने मामले की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी और युवक को हिरासत में लिया. आरोपी युवक से पूछताछ की जा रही है.

अलवर. जिले में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि अब आमजन के साथ ही पुलिसकर्मियों के साथ लूटपाट करने से भी नहीं हिचक रहे हैं. ऐसा ही एक मामला बुधवार को उस समय सामने आया जब जयपुर जोन के आईजी अलवर में क्राइम मीटिंग ले रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार युवक ट्रैफिक पुलिस कर्मियों का बैग लेकर फरार हो गए. इस दौरान बाइक पर पीछे बैठे एक युवक को ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने पकड़ लिया. जबकि दूसरा फरार हो गया.

जयपुर जोन के आईजी उमेश दत्ता बुधवार को पहली बार अलवर पहुंचे. उन्होंने कहा कि अलवर में क्राइम का ग्राम बढ़ रहा है. पुलिस अन्वेषण भवन में उन्होंने क्राइम मीटिंग ली. इसी दौरान पुराना कटरा बाजार में ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को दो बाइक सवार युवक बिना हेलमेट के आते हुए नजर आए. ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने युवकों को रोकने का प्रयास किया. इसी दौरान बाइक सवार युवकों ने एक पुलिसकर्मी को धक्का मारा और पुलिस कर्मियों के पास रखा एक बैग लेकर फरार हो गए. मौजूद पुलिसकर्मियों ने बाइक पर पीछे बैठे एक युवक को पकड़ लिया.

बाइक सवार युवक ट्रैफिक पुलिस कर्मी से बैग छीनकर फरार

यह भी पढे़ं- राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षित नहीं हैं लड़कियां, बढ़ी अपहरण की घटनाएं

बैग में ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के चालान बुक और बॉडी कैमरा सहित कई सामान रखे हुए थे. पुलिसकर्मियों ने युवक से उसके साथी को बुलाने के लिए कहा. लेकिन उल्टा वो पुलिस को धमकाता हुआ नजर आया. इस पर ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने मामले की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी और युवक को हिरासत में लिया. आरोपी युवक से पूछताछ की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.