रामगढ़ (अलवर). भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) की मंगलवार को लगातार दूसरी कार्रवाई से सरकारी महकमों में हड़कंप मचा रहा. ब्यूरो ने रामगढ़ उपखंड के ग्राम पंचायत अलावड़ा के ग्राम विकास अधिकारी और उसके दलाल को डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो विजय सिंह ने बताया, अलावड़ा निवासी सोहनलाल पुत्र श्याम सुंदर बैरागी ने 9 मार्च को ब्यूरो कार्यालय में उपस्थित होकर रिपोर्ट पेश की थी. रिपोर्ट में उसने बताया, मुझे मेरे पिताजी के नाम पर ग्राम पंचायत अलावड़ा से अपने निजी मकान और दुकानों का पट्टा लेना है, उसके लिए आवेदन करने पर अलावड़ा ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी मोहम्मद आलम जहांगीर खान ने परिवादी से पट्टे जारी करने की एवज में 6 लाख रुपए और एक बेशकीमती दुकान का एग्रीमेंट स्वयं के नाम करवाने की मांग कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: ठेकेदार का बिल पास करवाने की एवज में 20 हजार रुपए घूस लेते JEN गिरफ्तार
इस पर 10 मार्च 2021 को रिश्वत की मांग का गोपनीय सत्यापन करवाने के दौरान, परिवादी से आरोपी VDO द्वारा उसके दलाल संजय कुमार पुत्र भगवत प्रसाद अग्रवाल निवासी अलावड़ा द्वारा डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत राशि प्राप्त कर उसके मकान का पट्टा देना और शेष रिश्वत राशि 4 लाख व एक दुकान का एग्रीमेंट बतौर रिश्वत करवाने के लिए सत्यापित हुआ. इस पर एसीबी ने ट्रैप कार्रवाई का आयोजन कर दोनों आरोपी को परिवादी सोहनलाल से अपनी मांग के अनुसार तय की गई राशि में से डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा.
यह भी पढ़ें: अलवर के बाला किला क्षेत्र में आम लोगों के प्रवेश पर लगी रोक, विरोध में उतरे स्थानीय लोग
यह कार्रवाई आरोपी के निजी निवास रामगढ़ में की गई. आरोपी ने यह राशि परिवादी से लेकर अपने बेड पर रख दी, एसीबी ने जिसे बरामद कर लिया है. मुख्य आरोपी मोहम्मद आलम जहांगीर खान भरतपुर जिले के नगर पुलिस थाना क्षेत्र के गांव रायपुर खुर्द का रहने वाला है. बता दें कि सोमवार को अलवर नगर विकास न्यास में एक कनिष्ठ अभियंता को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था.