ETV Bharat / city

अलवर दो सप्ताह के लिए 'लॉक'...चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात

कोरोना का ग्राफ प्रदेश में लगातार बढ़ता जा रहा है. अलवर में भी कोरोना के मरीजों में इजाफा देखा जा रहा है. जिसके कारण हुए गुरुवार से शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में 2 सप्ताह का लॉकडाउन लगाया गया है.

Lockdown in Alwars Kotwali, अलवर के कोतवाली में लगा लॉकडाउन
अलवर के कोतवाली में लगा लॉकडाउन
author img

By

Published : Jul 30, 2020, 2:18 PM IST

अलवर. शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए गुरुवार से शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में 2 सप्ताह का लॉकडाउन लगाया गया है. शहर के सभी रास्तों पर बेरिकेड्स और बल्लियां लगाकर क्षेत्र को सील कर दिया गया है. जिससे कुछ जगहों पर लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है.

अलवर के कोतवाली में लगा लॉकडाउन

पुलिस उपाधीक्षक शहर नरेश शर्मा ने बताया कि शहर में 50 नाके बनाए गए हैं, जिन पर ढाई सौ जवान तैनात किए गए हैं. पुलिस के जवानों की 12 घंटे की शिफ्ट रहेगी. इसके अलावा 6 मोबाइल पार्टियां बनाई गई है जो लगातार गश्त करेंगी.

पढ़ेंः COVID-19: प्रदेश में 9 मौतें और 365 नए मामले, कुल आंकड़ा 40 हजार के पार

सुबह 7 बजे से 11 बजे तक आवश्यक खाद्य सामग्री की दुकानें खुलेगी. इसके अलावा ईद और रक्षाबंधन तक मिठाई की दुकान और राखियों की दुकान, पतंग की दुकान भी 4 घंटे खुल सकेंगे, लेकिन इन दुकानों से लॉकडाउन एरिया के लोग ही सामान खरीद सकेंगे.

Lockdown in Alwars Kotwali, अलवर के कोतवाली में लगा लॉकडाउन
चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात

बाहर का कोई व्यक्ति कंटेनमेंट जोन में ना तो आ सकेगा और ना ही बाहर जा सकेगा. उन्होंने बताया कि मेडिकल स्टाफ को छूट दी गई है, लेकिन उन्हें भी कार्ड दिखाने की अनुमति होगी. लॉकडाउन क्षेत्र में बैंक भी बंद और गैर सरकारी संस्थान भी बंद रहेंगे. सरकारी दफ्तरों में एक तिहाई कर्मचारियों को ही कार्ड दिखाने पर ड्यूटी पर आने की अनुमति रहेगी.

Lockdown in Alwars Kotwali, अलवर के कोतवाली में लगा लॉकडाउन
रास्तों पर बेरिकेड्स लगाकर क्षेत्र को किया सील

लॉकडाउन क्षेत्र में शराब के ठेके भी बंद रहेंगे और रोडवेज बस स्टैंड से बसों के संचालन पर भी रोक लगा दी गई है. लॉकडाउन के दौरान रोडवेज बसों का संचालन काला कुआं, भवानी तोप, दशहरा मैदान और एनईबी से होगा लोग.

पढ़ेंः 14 अगस्त से शुरू होगा विधानसभा सत्र, मंत्रिमंडल के प्रस्ताव को राज्यपाल ने दी स्वीकृति

लॉक डाउन में गैर सरकारी संस्थान भी पूरी तरह बंद रहेंगे. यदि छूट के दौरान भी किसी दुकानदार व्यक्ति द्वारा गाइडलाइन का पालन नहीं किया, तो उसके खिलाफ तुरंत आवश्यक आपदा अधिनियम में प्रकरण दर्ज होगा और जुर्माना भी लगाया जाएगा.

अलवर. शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए गुरुवार से शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में 2 सप्ताह का लॉकडाउन लगाया गया है. शहर के सभी रास्तों पर बेरिकेड्स और बल्लियां लगाकर क्षेत्र को सील कर दिया गया है. जिससे कुछ जगहों पर लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है.

अलवर के कोतवाली में लगा लॉकडाउन

पुलिस उपाधीक्षक शहर नरेश शर्मा ने बताया कि शहर में 50 नाके बनाए गए हैं, जिन पर ढाई सौ जवान तैनात किए गए हैं. पुलिस के जवानों की 12 घंटे की शिफ्ट रहेगी. इसके अलावा 6 मोबाइल पार्टियां बनाई गई है जो लगातार गश्त करेंगी.

पढ़ेंः COVID-19: प्रदेश में 9 मौतें और 365 नए मामले, कुल आंकड़ा 40 हजार के पार

सुबह 7 बजे से 11 बजे तक आवश्यक खाद्य सामग्री की दुकानें खुलेगी. इसके अलावा ईद और रक्षाबंधन तक मिठाई की दुकान और राखियों की दुकान, पतंग की दुकान भी 4 घंटे खुल सकेंगे, लेकिन इन दुकानों से लॉकडाउन एरिया के लोग ही सामान खरीद सकेंगे.

Lockdown in Alwars Kotwali, अलवर के कोतवाली में लगा लॉकडाउन
चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात

बाहर का कोई व्यक्ति कंटेनमेंट जोन में ना तो आ सकेगा और ना ही बाहर जा सकेगा. उन्होंने बताया कि मेडिकल स्टाफ को छूट दी गई है, लेकिन उन्हें भी कार्ड दिखाने की अनुमति होगी. लॉकडाउन क्षेत्र में बैंक भी बंद और गैर सरकारी संस्थान भी बंद रहेंगे. सरकारी दफ्तरों में एक तिहाई कर्मचारियों को ही कार्ड दिखाने पर ड्यूटी पर आने की अनुमति रहेगी.

Lockdown in Alwars Kotwali, अलवर के कोतवाली में लगा लॉकडाउन
रास्तों पर बेरिकेड्स लगाकर क्षेत्र को किया सील

लॉकडाउन क्षेत्र में शराब के ठेके भी बंद रहेंगे और रोडवेज बस स्टैंड से बसों के संचालन पर भी रोक लगा दी गई है. लॉकडाउन के दौरान रोडवेज बसों का संचालन काला कुआं, भवानी तोप, दशहरा मैदान और एनईबी से होगा लोग.

पढ़ेंः 14 अगस्त से शुरू होगा विधानसभा सत्र, मंत्रिमंडल के प्रस्ताव को राज्यपाल ने दी स्वीकृति

लॉक डाउन में गैर सरकारी संस्थान भी पूरी तरह बंद रहेंगे. यदि छूट के दौरान भी किसी दुकानदार व्यक्ति द्वारा गाइडलाइन का पालन नहीं किया, तो उसके खिलाफ तुरंत आवश्यक आपदा अधिनियम में प्रकरण दर्ज होगा और जुर्माना भी लगाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.