अलवर. शहर के सदर थाना पुलिस ने चिकानी स्थित एटीएम से पैसे निकालते समय एक ट्रक ड्राइवर से एटीएम कार्ड और पैसे छीन कर फरार होने के मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनसे लूटा गया एटीएम कार्ड, कुछ नकदी और एक स्वैप मशीन और वारदात में उपयोग में ली गई सैंट्रो कार बरामद की है. पुलिस ने बताया कि इनसे गहनता से पूछताछ की जा रही है कि उन्होंने इस तरह की वारदातें कहां-कहां पर की है और इनसे और भी खुलासे होने की संभावना है.
अलवर शहर के सदर थानाधिकारी महेश शर्मा ने बताया कि 10 सितंबर को बिजवाड़ नरूका थाना मालाखेड़ा निवासी रशीद खान ने थाने पर मामला दर्ज कराया है कि वह ट्रक ड्राइवरी करता है और सिरसा हरियाणा से ट्रक लेकर अलवर आ रहा था. इस दौरान पैसों की जरूरत होने के कारण वह रास्ते में ग्राम चिकानी के एटीएम पर ट्रक सड़क के किनारे लगाकर पैसे निकालने के लिए गया.
यह भी पढ़ें- बड़ी खबरः जयपुर में 9 सट्टेबाज गिरफ्तार, 37.5 लाख नगदी समेत 7 करोड़ का हिसाब किताब भी जब्त
एटीएम के अंदर पैसे निकालते समय एक लड़का पीछे से आया और जबरन उसकी जेब से 46 सो रुपए और एटीएम कार्ड छीनकर भागा और सड़क किनारे खड़ी सैंट्रो कार में अपने साथी के साथ फरार हो गया. इस पर पुलिस ने टीम गठित करते हुए चिकानी के समीप हरियाणा के हिसार निवासी संजय उर्फ काला हरिजन उम्र 29 साल और रवि सासी उम्र 25 साल को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से लूटी गई कुछ धन राशि और एटीएम कार्ड सहित घटना में प्रयुक्त कार को बरामद कर लिया है.