अलवर. शहर के अरावली विहार थाना क्षेत्र अंतर्गत जयपुर रोड पर कटी घाटी के पास डोली गार्डन के सामने रॉन्ग साइड से चला रहे ट्रक चालक ने मोटरसाइकिल सवार दो लोगों को टक्कर मार दी. जिसमें बाइक सवार दोनों की मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को राजीव गांधी सामान्य अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
जानकारी के अनुसार बाइक सवार कटी घाटी से अलवर की तरफ आ रहे थे. तभी ट्रक चालक ने रॉन्ग साइड में तेज गति से बाइक को टक्कर मार दी. जिसमें चिरंजीलाल पुत्र ख्यालीराम उम्र 65 साल और मृतक रिसपाल पुत्र किशोरी लाल जाटव उम्र 45 साल दोनों की मौत हो गई.
बता दें कि घटना की सूचना के बाद अरावली विहार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को अलवर के सामान्य चिकित्सालय के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
पढ़ें- अलवर में पटाखे जलाने को लेकर हुए विवाद में बदमाशों ने कर दी थी युवक की हत्या, दो गिरफ्तार
वहीं, घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. इसके बाद पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन अस्पताल पहुंचे गए और अस्पताल में परिजन बिलखते हुए दिखाई दिए.