अलवर. लॉकडाउन में लोग घर में रहकर अपने आप को कोरोना से महफूज समझ रहे हैं, लेकिन व्यापारियों की चिंता बढ़ती नजर आ रही है. लॉकडाउन के कारण शहर के बीचो-बीच स्थित रामगंज बाजार में अग्रवाल हार्डवेयर और सेनेटरी स्टोर का ताला तोड़कर चोर नल फिटिंग, पीतल की टोटियां सहित करीब 90 से 1 लाख का सामान चोरी कर ले गए.
दुकानदार को चोरी की सूचना पड़ोसी दुकानदार ने दी. जिसके बाद पीड़ित मौके पर पहुंचा तो उसने दुकान के ताले टूटे और दुकान के अंदर का सामान बिखरा हुआ पाया. जिस पर दुकानदार ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों से पूछताछ की. वहीं पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले.
पीड़ित मनीष अग्रवाल ने बताया कि रामगंज में उसकी सेनेटरी, नल पाइप फिटिंग की दुकान है. सुबह पड़ोसी दुकानदार की सूचना पर उसको दुकान में चोरी की सूचना मिली, जिस पर वह मौके पर पहुंचा तो उसने अपनी दुकान के ताले टूटे हुए पाए और दुकान में रखा सामान अस्त-व्यस्त मिला.
पढ़ें- एंबुलेंस चालक ने मांगे 35 हजार, मजबूर परिजन कार की सीट पर शव बांधकर ले गए
सामान को चेक करने पर पता चला कि करीब 90 से 1 लाख के आसपास के नल, फिटिंग का सामान और पीतल की टोटिया चोरी हो गई. जिस पर कोतवाली थाना पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर कोतवाली थाने के दो पुलिस कर्मचारी आए, उन्होंने चोरी के संबंध में जांच पड़ताल की. पीड़ित व्यापारी ने बताया कि लॉकडाउन के कारण रामगंज एरिया सुनसान हो जाता है, जिसके कारण चोरों ने मौके का फायदा उठाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया.