अलवर. शहर के अपना घर शालीमार सोसाइटी में रहने वाले संतोष शर्मा की आकाश दलाल नाम के व्यक्ति ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी. 16 फरवरी की शाम संतोष शर्मा अपने कुत्ते को सोसाइटी में नीचे घुमा रहे थे. कुत्ते के भौंकने पर आकाश दलाल और संतोष के बीच विवाद हो गया.
बता दें, कि दोनों के बीच कुत्ते को लेकर पहले भी विवाद हुआ था, इसलिए कुछ देर में मामला बढ़ गया. इसी बीच आकाश दलाल ने चाकू से संतोष पर हमला कर दिया. इस घटना में संतोष गंभीर घायल हो गया. घटना के बाद लोगों ने तुरंत उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने संतोष को मृत घोषित कर दिया. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आकाश दलाल को गिरफ्तार कर लिया था. मृतक के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आकाश दलाल और उसके परिजनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की, घटना के बाद से आकाश के परिजन फरार हैं.
पढ़ेंः बड़ी खबरः सीएम गहलोत का बड़ा फैसला, प्रदेश में 31 मार्च तक धारा 144 लागू
मामले में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए मृतक के परिजन थाने और सरकारी कार्यालय में चक्कर लगा रहे हैं. मृतक की पत्नी अपने बच्चों के साथ ज्ञापन देने के लिए बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची, लेकिन एसपी वहां नहीं मिले. इस पर उन्होंने जिला कलेक्टर को ज्ञापन दे अपनी व्यथा बताई. जिला कलेक्टर ने तुरंत कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया है.
पीड़िता का आरोप है कि पुलिस पूरा मामला टालने में लगी हुई है. वहीं, पीड़िता के साथ बड़ी संख्या में सोसाइटी में रहने वाले लोग भी कलेक्ट्रेट में पहुंचे. सोसायटी के अध्यक्ष ने कहा, की यहां आए दिन विवाद होते हैं. ऐसे में लंबे समय से वहां एक पुलिस चौकी खोलने की मांग चल रही है. इसके अलावा पुलिस की गश्त भी बढ़ाने को लेकर कई बार प्रस्ताव दिया गया, लेकिन अभी तक उनकी सुनवाई नहीं हुई.