अलवर. कोरोना की दूसरी लहर के चलते तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री और राज्य सरकार के निर्देश के बाद 19 अप्रैल से 3 मई तक सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन को जन अनुशासन पखवाड़े के तहत मनाया जा रहा है.
इसमें लोगों को अनावश्यक बेवजह घूमने की पाबंदी को लेकर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने पैदल गश्त की. शहर के नगली, सर्किल भगत सिंह सर्किल, अंबेडकर सर्किल पर वाहनों की सघन चेकिंग की और कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने वाले सोशल डिस्टेंसिंग बिना मास्क और बिना वजह घूमने वाले वाहन चालकों के चालान काटे.
पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर के चलते बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री और राज्य सरकार के निर्देश पर जन अनुशासन पखवाड़े के तहत लोग अपने व्यवहार को अनुशासित करते हुए 15 दिन तक कोरोना गाइडलाइन का पालन करें. जिससे कोरोना की चेन को तोड़ा जा सके.
दूसरी लहर के कोरोना महामारी में संक्रमण की दर और मृत्यु दर दोनों अधिक है. जिसके चलते आमजन को सख्ती से इसकी पालना कराने को लेकर आज पुलिस की ओर से वाहनों को रोककर सघन चेकिंग की जा रही है और गाइडलाइन की पालना नहीं करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई कर चालान किए जा रहे हैं.
पढ़ें- Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना के 11967 नए मामले आए सामने, 53 मरीजों की हुई मौत
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि दूसरा स्ट्रेन ज्यादा खतरनाक है. इसलिए मैं अलवर के लोगों से अपील करना चाहती हूं कि बेवजह घर से बाहर नहीं निकले और बीमारी की गंभीरता को समझें. कोई काम हो तो ही घर से बाहर निकले और यदि बाहर निकलना पड़े तो मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें.