अलवर. राजस्थान में अलवर के बढेर गांव की रहने वाली मुन्नी बाई की साल 2018 में नौगांव के सुनेडा गांव में रहने वाले विजय से हुई. शादी में ससुराल पक्ष की डिमांड के अनुसार मुन्नी के परिजनों ने सामान व दहेज दिया, लेकिन शादी के कुछ दिन बाद से लगातार विजय (Woman Brutally Beaten in Alwar) उसके साथ मारपीट करने लगा और पैसे-गाड़ी की डिमांड करने लगा. मुन्नी व विजय के डेढ़ साल का एक बच्चा है व दूसरा बच्चा मुन्नी के गर्भ में पल रहा था. वो 5 माह की गर्भवती थी.
मुन्नी के परिजनों ने बताया कि 13 तारीख को विजय ने अपने माता-पिता और भाई के साथ मिलकर मुन्नी को लात-घूंसे व डंडों से जमकर पीटा व चाकू के वार से उसको घायल कर दिया. पति व ससुराल पक्ष के लोगों ने उसको इतना पीटा कि उसके गर्भ में पल रहे 5 माह के बच्चे की मौत हो गई. यह पूरा मामला देख (Husband Brutally Beats Wife in Alwar) आसपास के लोगों ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन विजय व उसके परिजन नहीं माने. इस पर उन्होंने मामले की सूचना मुन्नी के परिजनों को दी.
मुन्नी का भाई कमल व अन्य परिजन मौके पर पहुंचे तो मुन्नी बेसुध अवस्था में जमीन पर पड़ी हुई थी. इस पर उन्होंने तुरंत मुन्नी को अस्पताल में भर्ती कराया. नौगांव में हालत गंभीर होने पर उसे अलवर के जनाना अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. मुन्नी की हालत गंभीर बनी हुई है. लगातार उसे ब्लड चढ़ रहा है. इस संबंध में परिजनों ने पुलिस को शिकायत दी. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली, लेकिन अभी तक आरोपी फरार हैं. कोई कार्रवाई नहीं होने पर परेशान परिजन पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचे, लेकिन वहां से भी राहत नहीं मिली. न्याय के लिए परिजन लगातार एसपी ऑफिस व थाने में चक्कर लगा रहे हैं. वहीं, अलवर के जनाना अस्पताल में मुन्नी की हालत गंभीर है व उसका इलाज चल रहा है.