अलवर. जिले में चारों तरफ पंचायत चुनाव की सरगर्मी नजर आ रही है. पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में मालाखेड़ा की 33 और रामगढ़ की 43 ग्राम पंचायतों में सरपंच और पंच पद के लिए बुधवार को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे मतदान होगा. मतदान पूरा होने के बाद पंचायत मुख्यालय पर पहले सरपंच पद की मतगणना होगी और उसका परिणाम घोषित किया जाएगा. उसके बाद पंच पद के लिए मतगणना और उसके परिणाम घोषित किए जाएंगे.
दूसरे चरण के चुनाव कराने के लिए मतदान दल मंगलवार को रवाना हुए. देर रात तक सभी बूथों पर मतदान दल पहुंच चुके हैं. वहीं रामगढ़ और मालाखेड़ा क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए 528 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. दोनों पंचायत समितियों के 782 वार्डों में से 440 में पंच पद पर निर्विरोध चुनाव हो चुका है, वहीं 833 पर प्रत्याशी अभी चुनाव मैदान में हैं. दोनों पंचायत समितियों में तीन वार्ड में किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल नहीं किया है.
पढ़ें: पंचायत चुनाव 2020 के दूसरे चरण का मतदान कल, 2312 ग्राम पंचायतों में डाले जाएंगे वोट
वहीं दूसरे चरण के चुनाव में क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में उप सरपंच पद का चुनाव गुरुवार को कराया जाएगा. उप सरपंच पद की चुनाव प्रक्रिया सुबह शुरू होगी. नामांकन पत्रों की जांच में नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद मतदान कराया जाएगा. जिसके बाद दोनों में मतगणना कर परिणाम घोषित किए जाएंगे. साथ ही तीसरे चरण में 94 ग्राम पंचायतों में चुनाव होंगे. इसमें किशनगढ़ बास की 37, बहरोड़ की 32 और गोविंदगढ़ की 25 ग्राम पंचायतों में सरपंच और पंच के लिए वोट डाले जाएंगे.