अलवर. रोटरी क्लब अलवर फोर्ट की ओर से शुक्रवार सुबह इमरती देवी धर्मशाला में कोरोना महामारी के दौरान घर-घर जाकर कोरोना महामारी की रोकथाम करने वाली आंगनवाड़ी और आशा सहयोगिनी को मास्क, सेनेटाइजर, फेस शिल्ड और ग्लब्स आदि का वितरण कर उनका सम्मान किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एडिशनल एसपी हेड क्वॉर्टर शिव लाल बैरवा रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला बाल विकास डिप्टी डायरेक्टर ऋषि राज सिंघल ने की. कार्यक्रम के माध्यम से करीब ढाई सौ आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और आशा सहयोगिनियों को सम्मानित कर किट का वितरण किया गया.
रोटरी क्लब अध्यक्ष मृणाल गगन और सचिव मधुर अग्रवाल ने बताया कि क्लब की तरफ से आशा सहयोगिनी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को मास्क, फेस कवर, सेनेटाइजर, ग्लब्स आदि का वितरण कर उनका सम्मान किया गया. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के चलते आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने लोगों के घरों पर जाकर कोरोना वायरस बचाव को लेकर लोगों को जागरूक किया. घर-घर सर्वे के दौरान कोरोना संक्रमण के थोड़े बहुत लक्षण दिखने पर ही तुरंत प्रशासन को इसकी सूचना दी, जिससे कोरोना महामारी ज्यादा ना फैले.
यह भी पढ़ेंः अलवर में कोरोना का टूटा रिकॉर्ड, एक ही दिन में मिले 126 Corona संक्रमित
अध्यक्ष ने कहा कि महिलाएं अपना घर का काम भी करती हैं और कोरोना जैसी घातक बीमारी में भी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और आशा सहयोगिनी बनकर अपना सहयोग प्रदान कर रही हैं. इसलिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और आशा सहयोगिनियों का जितना ज्यादा सम्मान किया जाए उतना कम है. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए इस विषम परिस्थिति में हमने 40 से 50 महिलाओं को ही बुलाया है, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग की पालना हो सके और जितनी भी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हैं. उनको उनके घर पर ही यह किट पहुंचाई जाएगी. इस कार्यक्रम में करीब ढाई सौ आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया और किट का वितरण किया गया. वहीं ऋषिराज सिंह ने इस पुनीत कार्य के लिए रोटरी क्लब अलवर फोर्ट का आभार प्रकट किया.