अलवर. जिले में दिवाली की तैयारी पूरी हो चुकी है. बाजार में दुकानें लग चुकी हैं. हालांकि बीते साल की तुलना में इस बार व्यापार मंडल की तरफ से बाजार को सजाने की प्रक्रिया नहीं की गई है. कुछ जगहों पर दुकान संचालकों और कुछ कंपनियों की ओर से डेकोरेशन की व्यवस्था की गई है.
ट्रैफिक पुलिस की तरफ से बाजार की तरफ आने वाले सभी सड़क मार्गों पर बैरिकेडिंग की गई है. भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध है. दिवाली से 2 दिन पहले बाजार में दोपहिया वाहनों के प्रवेश पर भी रोक रहेगी. सभी सड़क मार्गों पर प्रशासन की तरफ से पार्किंग की व्यवस्था की गई है. साथ ही बाजार में लगने वाली दुकानों को भी दूरी पर लगाया गया है. इसके लिए कई जगह पर दुकान लगाने की अलग-अलग व्यवस्था भी प्रशासन की तरफ से की गई है, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके और एक जगह पर भीड़ ना हो पाए.
पढ़ें- कांग्रेस ने बोर्ड बना तो लिया है, लेकिन ज्यादा दिन चला नहीं पाएगी : कुसुम यादव
दिवाली के चलते बाजार में जमीन पर अस्थाई दुकानें लगती है. हर साल दुकानों की संख्या ज्यादा रहती है. लेकिन इस बार प्रशासन की तरफ से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अलग-अलग जगहों पर दुकान लगाई गई हैं. साथ ही सभी को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कहा गया है.
प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि ट्रैफिक प्लान भी बनाया गया है. उसकी जानकारी भी लोगों को दी जा रही है. साथ ही पुलिस की तरफ से लोगों को जागरूक करने का काम भी चल रहा है. धनतेरस, छोटी दीपावली को बाजार में खासी भीड़ रहती है, ऐसे में ट्रैफिक पुलिस की तरफ से विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं. नो एंट्री में वाहन खड़ा करना लोगों को भारी पड़ सकता है.
साथ ही नगर परिषद की तरफ से क्रैन की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा लोगों के चालान भी काटे जाएंगे. पुलिस प्रशासन की ओर से लोगों से बिना काम के बाजार नहीं जाने की अपील की गई है. साथ ही सरकार की गाइडलाइन का पालन करने के लिए भी कहा गया है. अलवर में कोरोना का प्रभाव तेजी से बढ़ रहा है, ऐसे में लोगों को सावधानी रखना आवश्यक है.