ETV Bharat / city

धोखाधड़ी कर हड़पे 70 हजार रुपये...आरोपी गिरफ्तार - अलवर पुलिस को बड़ी कामयाबी

अलवर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए धोखाधड़ी कर 70 हजार रुपये का गबन करने के मामले में 1 साल से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

अलवर में 70 हजार का गबन मामला, 70 thousand embezzlement case in Alwar
70 हजार का गबन करने वाला आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 24, 2020, 6:33 PM IST

Updated : Nov 24, 2020, 6:59 PM IST

अलवर. शहर के कोतवाली थाना पुलिस ने धोखाधड़ी कर 70 हजार रुपये का गबन करने के मामले में 1 साल से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा आरोपी से यह पूछताछ की जा रही है कि और कहां-कहां इस तरह के धोखाधड़ी के मामले को अंजाम दिया गया है. पूछताछ में और भी मामले सामने आ सकते हैं.

70 हजार का गबन करने वाला आरोपी गिरफ्तार

शहर के कोतवाली थाने के सहायक उप निरीक्षक अजय सिंह ने बताया कि आटा वाली गली निवासी हरीश जसोदा ने थाने पर आकर मामला दर्ज कराया कि उनकी दुकान में सुरेंद्र गुप्ता नाम का व्यक्ति 2018 में सेल्समैन का काम करता था. सुरेंद्र ने भरतपुर, बीबीरानी और कामां में दुकानदारों को जसोरिया फर्म से माल दिया और उसका सारा पैसा एकत्रित कर जयसूर्या फर्म को 70 हजार रुपये जमा न कराकर खुद अपने पास रख लिए.

पढे़ंः Special : स्मार्ट सिटी जयपुर की पेयजल व्यवस्था की तस्वीर...साईकिल से पानी ढोने को मजबूर लोग

जब जयसूर्या फर्म के मालिक हरीश जसोदा ने सेल्समैन को फोन किया, तो उसने फोन नहीं उठाया और उसके बाद वह पैसे लेकर फरार हो गया. पुलिस को इस मामले में फरार चल रहे आरोपी की मुखबिर से सूचना मिली कि वह जेल सर्किल पर खड़ा है. सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी सुरेंद्र गुप्ता निवासी साहब जोहड़ा को धोखाधड़ी और गबन के मामले में जेल सर्किल से गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि गिरफ्तार आरोपी पर करीब 70 हजार रुपये गबन करने का मामला दर्ज था.

अलवर. शहर के कोतवाली थाना पुलिस ने धोखाधड़ी कर 70 हजार रुपये का गबन करने के मामले में 1 साल से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा आरोपी से यह पूछताछ की जा रही है कि और कहां-कहां इस तरह के धोखाधड़ी के मामले को अंजाम दिया गया है. पूछताछ में और भी मामले सामने आ सकते हैं.

70 हजार का गबन करने वाला आरोपी गिरफ्तार

शहर के कोतवाली थाने के सहायक उप निरीक्षक अजय सिंह ने बताया कि आटा वाली गली निवासी हरीश जसोदा ने थाने पर आकर मामला दर्ज कराया कि उनकी दुकान में सुरेंद्र गुप्ता नाम का व्यक्ति 2018 में सेल्समैन का काम करता था. सुरेंद्र ने भरतपुर, बीबीरानी और कामां में दुकानदारों को जसोरिया फर्म से माल दिया और उसका सारा पैसा एकत्रित कर जयसूर्या फर्म को 70 हजार रुपये जमा न कराकर खुद अपने पास रख लिए.

पढे़ंः Special : स्मार्ट सिटी जयपुर की पेयजल व्यवस्था की तस्वीर...साईकिल से पानी ढोने को मजबूर लोग

जब जयसूर्या फर्म के मालिक हरीश जसोदा ने सेल्समैन को फोन किया, तो उसने फोन नहीं उठाया और उसके बाद वह पैसे लेकर फरार हो गया. पुलिस को इस मामले में फरार चल रहे आरोपी की मुखबिर से सूचना मिली कि वह जेल सर्किल पर खड़ा है. सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी सुरेंद्र गुप्ता निवासी साहब जोहड़ा को धोखाधड़ी और गबन के मामले में जेल सर्किल से गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि गिरफ्तार आरोपी पर करीब 70 हजार रुपये गबन करने का मामला दर्ज था.

Last Updated : Nov 24, 2020, 6:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.