बीकानेर. बीकानेर के पांच थाना क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटिव आने के बाद महाकर्फ्यू लगा दिया गया है. तो वहीं बाकी जगह लॉकडाउन है. दरअसल, लॉकडाउन करने के पीछे मकसद यह था कि लोग घरों से बाहर नहीं निकले, ताकि संक्रमण न फैले और कोरोना की चेन तोड़ी जा सके.
लेकिन, बीकानेर में लगातार लोगों की सड़कों पर आवाजाही देखने को मिल रही थी और इसको लेकर पुलिस ने सख्ती भी दिखाई. जिसके बाद एकबारगी लोगों की सड़क पर आवाजाही कम हुई लेकिन. इसके बाद पुलिस की सख्ती को लेकर ऐतराज हुआ तो अब पुलिस ने भी सख्ती की बजाय इसका नया तोड़ निकाल लिया है.
पढ़ेंः रियल हीरो: कोरोना महामारी में एक ही परिवार के 4 लोग निभा रहे अपना फर्ज
अब बिना वजह सड़क पर वाहन लेकर निकल रहे लोगों को रोककर पुलिसकर्मी पूछताछ करते हैं और संतुष्ट नहीं होने पर उसकी गाड़ी की हवा निकाल देते हैं, ताकि दोबारा वह आदमी बिना वजह बाहर नहीं निकले.
हालांकि, इस दौरान पुलिसकर्मी इस बात का भी ध्यान रखते हुए नजर आए कि आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों के साथ ही घर से बहुत ही जरूरी काम से निकले व्यक्ति को किसी तरह की परेशानी नहीं हो.
पढ़ेंः जोधपुर: बेलवा ग्राम पंचायत में सड़क पर बिखरे मिले नोट, ग्रामीणों में भय का माहौल
लेकिन, बिना वजह सड़क पर निकलने वाले व्यक्ति को पुलिसकर्मियों ने बख्शा नहीं और उसे बाहर निकलने का दंड भी दिया. हालांकि, इस दौरान पुलिसकर्मी वाहन चालक से इस बात को लेकर माफी भी मांगते नजर आए, लेकिन लोगों के स्वास्थ्य का हवाला देकर उसे सबक देने की बात भी कही.
वहीं बीकानेर के सदर थाना क्षेत्र में शनिवार को पुलिसकर्मियों ने बाइक लेकर बाहर निकले लोगों से हेलमेट चेकिंग की और जुर्माना वसूला, जिसके पीछे इस बात का उद्देश्य बताया गया कि लोग बिना वजह बाहर नहीं निकले और आर्थिक नुकसान के डर से घरों में ही रहे.