अलवर. शहर सहित देशभर में लगातार बढ़ रही कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुए लगातार प्रशासन की तरफ से कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं. साथ ही जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने सभी सामाजिक कार्यक्रमों को रद्द किया है. इस बीच पेंशनर भवन में रविवार को होली मिलन समारोह और कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ. वहीं इस दौरान अलवर सहित आसपास के कई कवियों ने इसमें काव्य पाठ किया.
बता दें कि कोरोना के डर के बीच लोगों ने जमकर होली मिलन समारोह का आनंद लिया. इस मौके पर पेंशनर समाज के लोगों ने कहा कि भारत में कोरोना वायरस का प्रभाव ज्यादा नहीं है, केवल इसको बड़ा बनाया जा रहा है.
पढ़ेंः जयपुर: सोने के दाम में 1400 रुपये की गिरावट, चांदी के दाम स्थिर
गौरतलब है कि राजस्थान सरकार की तरफ से सभी स्कूल कॉलेज की 31 मार्च तक छुट्टी कर दी गई है. इसके अलावा होटल, सिनेमाघर, रेस्टोरेंट्स सभी को बंद करने के आदेश दिए गए हैं. धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है. वहीं भीड़-भाड़ वाली जगह पर लोगों को नहीं जाने की हिदायत दी गई है.