अलवर. कोरोना महामारी के बीच जिले सामान्य बीमारियों के मरीजों के लिए राहत की खबर है. सामान्य मरीजों के लिए दो जगहों पर भर्ती और ओपीडी की सुविधा शुरू की गई है. सोमवार से अलवर के काला कुआं सेटेलाइट अस्पताल और शहरी चिकित्सालय (नंबर-एक) के जगन्नाथ मंदिर डिस्पेंसरी में मरीजों को ओपीडी और भर्ती की सुविधा मिल सकेगी.
कोरोना वायरस के चलते राजीव गांधी सामान्य अस्पताल सहित अन्य अस्पतालों में सामान्य मरीजों की सेवाएं प्रभावित हो रही थी. अन्य सामान्य बीमारियों के मरीजों को इलाज के लिए धक्के खाने पड़ रहे थे. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने सामान्य मरीजों को राहत दी है.
प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील चौहान ने बताया कि सामान्य मरीजों के इलाज की सुविधा में विस्तार करते हुए 13 अप्रैल से दो जगहों पर इलाज की सुविधा शुरू की जा रही है. ओपीडी का समय सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे और दोपहर 2 बजे से रात 8 बजे तक रहेगा. काला कुआं सेटेलाइट अस्पताल में मुख्यमंत्री निशुल्क योजना के तहत 43 तरह की जांच हो सकेगी. वहीं, जगन्नाथ डिस्पेंसरी में 15 प्रकार की जांच की सुविधा मरीजों को मिलेगी.
पढ़ें: SPECIAL: लॉकडाउन ने छीना रोजगार तो फल-सब्जी बेचने को मजबूर हुए श्रमिक
बता दें कि कि जिला कलेक्टर ने जिले की सीएचसी, पीएचसी सहित सभी निजी अस्पताल संचालकों को भी ओपीडी सुविधा शुरू करने के निर्देश दिए थे. उन्होंने कहा है कि सभी अस्पतालों में ओपीडी सुविधा शुरू की जाए. इस दौरान अगर कोई संदिग्ध मरीज मिलता है तो उसकी जानकारी फौरन सामान्य अस्पताल में दी जाए, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इलाज करा सके और लोगों की स्क्रीनिंग हो सके.
वहीं, जिले में लगातार कोरोना वायरस का प्रभाव बढ़ रहा है. अब तक जिले में 8 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से अब तक 700 से अधिक लोगों की जांच कराई गई है. लगातार स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की तरफ से पूरी सावधानी बरती जा रही है.