अलवर. जिले के सागर जलाशय में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई. सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सिविल डिफेंस के गोताखोरों की मदद से शव को पानी से बाहर निकाला गया. जांच में मृतक की जेब से आधार कार्ड सहित कुछ कागज निकले. जिस आधार पर पुलिस ने मृतक की पहचान की. पुलिस द्वारा मृतक के शव को अलवर के राजकीय सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया.
शहर कोतवाली थानाधिकारी राजेश शर्मा ने बताया कि सागर जलाशय के पास रहने वाले लोगों ने सूचना दी कि सागर जलाशय में एक व्यक्ति का शव तैरता हुआ दिखाई दे रहा है. जिसकी सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची. एक शव को जलाशय में तैरता हुआ पाया गया. सिविल डिफेंस के गोताखोरों की मदद से शव को पानी से बाहर निकाला.
पढ़ें- बीकानेर सड़क हादसा: एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, सीएम गहलोत ने ट्वीट कर जताया दुख
पुलिस ने मृतक के कपड़ों की जांच की तो उसमें मृतक के आधार कार्ड सहित कुछ कागजात मिले. जिस पर मृतक की शिनाख्त रिंकू गोयल उम्र 40 वर्ष पुत्र राजेन्द्र प्रसाद गोयल निवासी हरबक्स का मोहल्ला होली ऊपर के रूप में हुई. पुलिस द्वारा मृतक के शव को अलवर के राजकीय सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया, तो वहीं मृतक के परिजनों को घटना के संबंध में जानकारी दी गई. मृतक काली मोरी स्थित एक फैक्ट्री में कार्य करता था, जो हाल में मेहताब सिंह का नोहरा इलाके में रह रहा था.