अलवर. अलवर मंडी देश की बड़ी मंडियों में शामिल है. अलवर से सरसों, गेहूं, चना, दाल, ग्वार, जौ व बाजरा देशभर में सप्लाई होता है. सरकार ने लॉकडाउन के दौरान मंडियों को खोल दिया है. इस समय अलवर की मंडी में सरसों, गेहूं, चना व जौ बिकने के लिए पहुंच रहा है.
प्रशासन ने गांव में खरीद केंद्र बनाए हैं. ऐसे में गेहूं केंद्रों पर पहुंच रहा है, जबकि सरसों मंडी में आ रही है, भाव की बात करें तो सरसों के दाम बीते साल की तुलना में कुछ बढ़े हैं, जबकि गेहूं के दामों में कमी दर्ज की गई है. अलवर मंडी में इन दिनों 5 से 6 हजार बोरी बिकने के लिए सरसों पहुंच रही है, जबकि आमतौर पर इस सीजन में 20 से 25 हजार बोरी प्रतिदिन आती है. इसी तरह के हालात अन्य फसलों के भी हैं.
मंडी समिति के पदाधिकारी ने बताया कि इस समय तेल वाली सरसों 4100 से 4200 के भाव में बिक रही है, जौ 1500 से 1550 रुपए, गेहूं 1800 व चना 3900 रुपये के हिसाब से मंडी में बिक रहा है.
पढ़ें: भरतपुर: हथकढ़ शराब के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, एक आरोपी गिरफ्तार
प्रशासन की तरफ से गांव में गेहूं खरीद केंद्र बनाए गए हैं, इसलिए किसान गेहूं बेचने के लिए गांव में पहुंच रहा है. मंडी में प्रतिदिन 600 से 1000 बोरी बिकने के लिए आ रही हैं. चने की बात करें तो करीब 200 से 300 बोरी बिकने के लिए पहुंच रहा है. व्यापारियों ने कहा कि जिले में चने की बुवाई कम होने लगी है.