ETV Bharat / city

अलवर के 13 हजार से अधिक युवाओं को मिलेगा साढे़ 4 करोड़ रूपये बेरोजगारी भत्ता - बेरोजगारी भत्ते के लिए पात्रता

अलवर में लॉकडाउन के दौरान बेरोजगारी भत्ता नहीं मिलने से युवाओं को परेशानी का सामना करना पड़ा था. लेकिन अब बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी है. 13 हजार से अधिक युवाओं को बेरोजगारी भत्ता मिलेगा. इसके लिए रोजगार कार्यालय की तरफ से तैयारियां पूरी कर ली गई है.

unemployment allowance in Alwar, Eligibility for unemployment allowance
13 हजार युवाओं को मिलेगा बेरोजगारी भत्ता
author img

By

Published : Jun 10, 2020, 2:10 AM IST

अलवर. राजस्थान में सबसे ज्यादा बेरोजगार युवाओं की संख्या अलवर में है. जिले के रोजगार कार्यालय में हजारों की संख्या में युवा रजिस्टर्ड है. रोजगार कार्यालय की तरफ से हर महीने बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता दिया जाता है. सरकार की नई गाइडलाइन के हिसाब से बेरोजगारी भत्ते में बढ़ोतरी की गई है.

लॉकडाउन के दौरान युवाओं को बेरोजगारी भत्ता नहीं मिल पाया था. ऐसे में युवाओं को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. युवाओं को होने वाली परेशानी को देखते हुए अलवर में इस बार 13 हजार से अधिक युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा. वहीं, जो युवा बेरोजगारी भत्ते के लिए सभी पात्रता और नियमों को पूरा करते हैं, उनको तीन हजार रुपये. साथ ही महिला लाभार्थी को 3500 रुपये, जबकि दिव्यांगों को भी 3500 रुपये बेरोजगारी भत्ता दिया जाता है.

पढ़ें- यूरोपीय इन्वेस्टर्स को राजस्थान में निवेश का न्योता

जिला रोजगार अधिकारी श्यामलाल सांवलिया ने बताया ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने के बाद युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिया जाता है. पात्र युवाओं के नाम और सूची जयपुर मुख्यालय से मिलती है. बीच में कुछ परेशानी हुई थी, लेकिन अब फिर से बेरोजगारी भत्ता देने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

इसमें रोजगार कार्यालय की तरफ से इस माह 13 हजार 744 युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा. इन युवाओं के खाते में चार करोड़ 60 लाख रुपये डाले जाएंगे. इसका बिल बनाकर रोजगार कार्यालय की तरफ से ट्रेजरी को भेज दिया गया है. 2 से 3 दिन में युवाओं के खाते में पैसे पहुंचने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

अलवर. राजस्थान में सबसे ज्यादा बेरोजगार युवाओं की संख्या अलवर में है. जिले के रोजगार कार्यालय में हजारों की संख्या में युवा रजिस्टर्ड है. रोजगार कार्यालय की तरफ से हर महीने बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता दिया जाता है. सरकार की नई गाइडलाइन के हिसाब से बेरोजगारी भत्ते में बढ़ोतरी की गई है.

लॉकडाउन के दौरान युवाओं को बेरोजगारी भत्ता नहीं मिल पाया था. ऐसे में युवाओं को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. युवाओं को होने वाली परेशानी को देखते हुए अलवर में इस बार 13 हजार से अधिक युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा. वहीं, जो युवा बेरोजगारी भत्ते के लिए सभी पात्रता और नियमों को पूरा करते हैं, उनको तीन हजार रुपये. साथ ही महिला लाभार्थी को 3500 रुपये, जबकि दिव्यांगों को भी 3500 रुपये बेरोजगारी भत्ता दिया जाता है.

पढ़ें- यूरोपीय इन्वेस्टर्स को राजस्थान में निवेश का न्योता

जिला रोजगार अधिकारी श्यामलाल सांवलिया ने बताया ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने के बाद युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिया जाता है. पात्र युवाओं के नाम और सूची जयपुर मुख्यालय से मिलती है. बीच में कुछ परेशानी हुई थी, लेकिन अब फिर से बेरोजगारी भत्ता देने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

इसमें रोजगार कार्यालय की तरफ से इस माह 13 हजार 744 युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा. इन युवाओं के खाते में चार करोड़ 60 लाख रुपये डाले जाएंगे. इसका बिल बनाकर रोजगार कार्यालय की तरफ से ट्रेजरी को भेज दिया गया है. 2 से 3 दिन में युवाओं के खाते में पैसे पहुंचने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.