अलवर. श्रम मंत्री टीकाराम जूली सोमवार को राजगढ़, मालाखेड़ा, सिकंदरा होते हुए सड़क मार्ग से जयपुर पहुंचे. रास्ते में मालाखेड़ा, राजगढ़ सहित दर्जनों जगह लोगों ने उनका स्वागत किया तो वहीं मालाखेड़ा में उन्होंने जनसुनवाई की. जहां लोगों ने ट्यूबवेल, बिजली आदि संबंधित कई समस्याएं मंत्री के सामने रखी, जिनका उन्होंने मौके पर ही निस्तारण किया.
इस दौरान ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में श्रम मंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को अलवर आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसलिए वो लोगों की समस्याओं का रास्ते में ही समाधान करते हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का पूरा ध्यान अलवर के विकास पर है, इसलिए यहां कई काम किए जा रहे हैं. वहीं, प्रदेश का अलवर पहला ऐसा जिला है जिसमें दो एसपी तैनात किए गए हैं. उन्होंने कहा कि जिले में बढ़ते क्राइम के ग्राफ और लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है.
पढ़ें: कमजोर परीक्षा परिणाम देने वाले शिक्षकों को मंत्री डोटासरा की दो टूक, कहा- तबादले के लिए तैयार रहें
श्रम मंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार ने कांग्रेस के जिन योजनाओं को रोका था, गहलोत सरकार ने सत्ता में आते ही उन सभी योजनाओं पर काम शुरू कर दिया है. अलवर के लोगों को बेहतर सेवाएं मिले, उसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सीमांकन पर इस समय विशेष ध्यान दिया जा रहा है. पुलिस के लिहाज से अलवर को दो हिस्सों में बांटा गया है.
भिवाड़ी में 18 थाने तो वहीं अलवर में 20 थाने बनाए गए हैं. जिले में नई तहसील व नए ब्लॉक भी बनाए गए हैं. लोगों को अपने कार्य कराने में किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो, इसके लिए सरकार सीमांकन में बदलाव कर रही है. नई तहसील पर ब्लॉक बनने से अलवर जिले का विस्तार हुआ है. इससे लोगों को खासा फायदा होगा और यहां-वहां भटकना नहीं पड़ेगा.