अलवर. शहर से उड़ीसा गए दो ट्रकों को ड्राइवरों द्वारा खुर्द खुर्द करने के मामले की जांच में पुलिस द्वारा ढिलाई बरतने और ट्रकों को बरामद करने की मांग को लेकर ट्रक ओनर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मंगलवार को जिला पुलिस अधीक्षक से मिले और उन्हें ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन कर्ताओं का कहना है कि थाना पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.
अलवर ट्रक ओनर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष हरमीत सिंह मेंदीरत्ता ने बताया कि एसोसिएशन से जुड़ी श्वेता मल्होत्रा के दो ट्रक ओडिशा माल छोड़ने गए थे, लेकिन वहां से वापस नहीं आए. इन दोनों ट्रकों पर निवाली के चालक थे और ना उन्होंने कोई जानकारी दी. इस बीच लॉकडाउन लग गया. लॉकडाउन समाप्त होने के बाद भी इस संबंध में पूछताछ की गई, तो उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी और फोन उठाना बंद कर दिया.
उन्होंने बताया कि इस संबंध में ट्रक मालिक द्वारा एनईबी पुलिस थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया गया और उन दो चालकों में से एक चालक को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया, लेकिन उसकी जमानत हो गई. उन्होंने बताया कि दोनों ट्रक 50 लाख रुपए के हैं, जिस पर 30 लाख का कर्ज है. जब ट्रक ही नहीं है तो उसका कर्ज कैसे चुकाया जाएगा. उन्होंने पुलिस अधीक्षक से दोनों चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ट्रक बरामदगी की मांग की है.