अलवर. अलवर मंडी देश की बड़ी मंडियों में शामिल है. यहां देश भर से फल सब्जी बिकने के लिए आते हैं. प्रतिदिन मंडी में लाखों करोड़ों का कारोबार होता है तो वहीं लॉकडाउन के दौरान देश की अर्थव्यवस्था को बचाने का काम भी फल व सब्जियों ने किया था.
इन दिनों मंडी में आमों की बंपर आवक हो रही है. प्रतिदिन बड़ी संख्या में कई ट्रक आम मंडी में आ रहे हैं. इस समय दशहरी, लंगड़ा, सफेदा और तोतापुरी आम ज्यादा आ रहे हैं. भाव पर नजर डालें दशहरी 20 से लेकर 50 रुपए किलो तक बाजार में अलग-अलग वैरायटी के हिसाब से बिक रहा है. इसके अलावा सफेदा आम 80 रुपए किलो, लंगड़ा आम 60 रुपए किलो और तोतापुरी आम 70 से 80 रुपए किलो के हिसाब से मंडी में बिक रहा है. इसके अलावा भी आम की कई प्रजाति अलवर मंडी में बिकने के लिए आ रही है.
यह भी पढ़ेंः अलवर: प्रवासी श्रमिकों को दी जाएगी खेती करने की ट्रेनिंग
लोग भी आमों को खासा पसंद कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ लगातार खाद्य पदार्थों की डिमांड भी बढ़ रही है. इसलिए मंदी के दौर में लोग खाद्य पदार्थों का काम करने में लगे हुए हैं. अलवर के यही चौराहे जो खाली पड़े रहते थे वो इस समय सब्जी व फलों की दुकानों से भरे हुए हैं. अन्य कामकाज ठप होने के कारण लोग दो वक्त की रोटी व अपने परिवार का पेट भरने के लिए मजबूरी में अपना काम बदल रहे हैं. खाद्य पदार्थों से जुड़ा हुआ काम कर रहे हैं.