रामगढ़(अलवर). रामगढ़ तहसील कार्मिकों के ओर से वरिष्ठ वकील के साथ दुर्व्यवहार को लेकर रामगढ़ बार के वकीलों का धरना चौथे दिन भी जारी रहा. तहसील में कार्यरत परिविक्षाधीन पटवारी पटवार संघ उपशाखा अध्यक्ष नारायण चौधरी के विरुद्ध बार ने गुरुवार को एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए जांच कर कार्रवाई की मांग की गई.
बार एसोसिएशन का आरोप है कि पटवारी नारायण चौधरी राज्य सरकार का कर्मी है और उनके कार्यकाल को अभी 2 वर्ष पूरे नहीं हुए हैं. उसके बावजूद उसने पटवार संघ का गठन कर स्वयं को अध्यक्ष घोषित करते हुए कार्मिकों को वकील के विरुद्ध भड़काने का काम किया.
पढ़ेंः विद्यार्थी व समर्थकों पर लाठीचार्ज के भारी विरोध के बाद अलवर कोतवाल निलंबित
बार के वकीलों ने पटवारी नारायण चौधरी के विरुद्ध ज्ञापन में बताया कि कार्मिकों को वकील के विरुद्ध भड़काने के साथ ही हड़ताल आदि करने की धमकी भी दी है. जिसके वीडियो ओर साक्ष्य उपलब्ध है. साथ ही यह भी बताया कि परिविक्षाधीन अवधि में होने के बावजूद भी सरकार के विरोध में पटवारी नारायण भाजपा का मंच साझा करता है.
बता दें कि बार ने एसडीएम को साक्ष्य के रूप में इनके फोटो आदि सौंपते हुए आरोप लगाया कि उक्त कर्मचारी ने गांव खेड़ी में भाजपा के विधायक पद के उम्मीदवार सुखवंत सिंह के साथ मंच साझा किया था. जिसमें सुखवंत सिंह ने सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों का विरोध किया था. इस दौरान मंच से पटवारी नारायण सिंह ने अपना समर्थन दिया था.
पढ़ेंः अलवर: यातायात नियमों को लेकर पुलिस ने किया लोगों को जागरूक
बार के वकीलों ने पूरे मामले पर कार्रवाई के लिए राजस्व मंडल अजमेर, संभागीय आयुक्त जयपुर ओर जिलाधीश अलवर को पत्र प्रेषित करते हुए जांच की मांग की है. इस दौरान बार अध्यक्ष सियाराम गुर्जर राजकुमार यादव, राकेश यादव ,दिनेश शर्मा सहित बार के अन्य अधिवक्ता मौजूद थे.