अलवर. जिला का मत्स्य विश्वविद्यालय हमेशा विवादों में बना रहता है. इस बार मत्स्य विश्वविद्यालय विधानसभा में छाया हुआ है. अलवर विधायक संजय शर्मा ने मत्स्य विश्वविद्यालय में पुनर मूल्यांकन के दौरान सामने आई गड़बड़ी, प्रवेश में फर्जी दस्तावेज लगाने और विधिक विभाग में आई गड़बड़ी के मुद्दे को विधानसभा में उठाया हैं.
प्रदेश सरकार भी संजय शर्मा के सवालों पर घिरती हुई दिखाई दी. ऐसे में अब आने वाले समय में विश्वविद्यालय में सुधार की संभावना जगी है. विवि के अधिकारियों की मानें तो विधानसभा में मुद्दा उठने के बाद अलवर मत्स्य विश्वविद्यालय में व्यवस्थाएं बेहतर हो जाएंगी.
पढ़ें.अजमेर : कार्यकर्त्ताओं का उत्साह देख उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के छूटे पसीने, ठीक हुई तबीयत
बता दें कि, साल 2019 में विश्वविद्यालय में विधिक विभाग में भर्ती के नाम पर गड़बड़ी का मामला सामने आया था. इस भर्ती में तत्कालीन कुलपति पर अपने करीबीयों को नोकरी पर लगाने के भी आरोप लगे थे. उसके बाद इस साल पुनर्मूल्यांकन में गड़बड़ी और प्रवेश में फर्जी दस्तावेज के मामले सामने आए थे.