अलवर. करणी सेना के मंगलवार को करौली के सपोटरा पंचायत समिति के बुकना गांव में पुजारी की जलाकर हत्या करने के मामले में जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. करणी सेना पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने और आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की. करणी सेना का कहना है कि राजस्थान में क्राइम का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. एनसीआरबी के आंकड़े जारी करने के बाद भी सरकार की तरफ से अब तक कोई सख्त कदम नहीं उठाया गया है.
पढ़ें: पुजारी हत्याकांडः CID-CB टीम की जांच-पड़ताल जारी, दूसरे दिन ग्रामीणों से की पूछताछ
करणी सेना की तरफ से जिला कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन किया गया. इसके बाद करणी सेना के पदाधिकारियों ने जिला कलेक्टर से मुलाकात की मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन दिया. ज्ञापन में सेना की तरफ से मांग की गई कि पीड़ित परिवार को हर संभव मदद उपलब्ध करवाई जाए और सभी आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाए. इसके साथ ज्ञापन में पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने और 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता साथ ही अतिक्रमण से जमीन मुक्त कर मंदिर माफी की जमीन को पीड़ित परिवार के नाम सौंपने की मांग की गई है.
करौली में पुजारी की हत्या के मामले में विपक्ष लगातार गहलोत सरकार पर हमलावर है. बीजेपी गहलोत राज में अपराधियों के बोलबाले का आरोप लगा रही है. भाजपा के कई नेता पीड़ित परिवार से मिलने पहुंच चुके हैं. भाजपा नेताओं का आरोप है कि जब राहुल गांधी और प्रियंका गांधी हाथरस में पीड़ित परिवार से मिलने जा सकते हैं तो राजस्थान में क्यों नहीं.