अलवर. प्रदेश में गुर्जर आंदोलन शुरू हो चुका है. करौली और दौसा सहित कई जिलों में रेलवे ट्रैक व हाईवे के पास गुर्जर समाज की तरफ से धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. अलवर में भी बड़ी संख्या में गुर्जर समाज के लोग हैं. ऐसे में प्रशासन ने अलवर में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया है.
अलवर के नारायणपुर थानागाजी, टेहला, मालाखेड़ा, सम्पूर्ण थाना क्षेत्र अलवर शहरी क्षेत्र में सदर थाना क्षेत्र सिलीसेढ़, उमरैण, भगतपुरा सिरवास, डडीकर, हाजीपुर, डहरा, शाहपुर और डेहरावास सीमा क्षेत्र में गुर्जर समाज द्वारा पुरानी भर्तियों में बैकलॉग व एनसीबी कोर्ट में दिए गए आरक्षण संबंधी मांगों को देखते हुए इंटरनेट सेवा पूरी तरीके से बंद कर दी गई है. इस दौरान व्हाट्सएप, फेसबुक और ट्विटर सहित अन्य सोशल मीडिया की साइट नहीं चल सकेंगी. प्रशासन के अधिकारियों ने कहा कि 1 नवंबर रात 11 बजकर 59 बजे से करीब 23 घंटे एक मिनट के लिए दो नवंबर की रात 11 बजे तक इंटरनेट सेवा बंद रहेगी.
यह भी पढ़ें: गुर्जर आंदोलन को लेकर मंत्री रघु शर्मा ने कहा- इस मुद्दे का सामाधान वार्ता से ही संभव
गुर्जर आंदोलन को देखते हुए प्रशासन की तरफ से खास सावधानी बरती जा रही है. अलवर और जयपुर सड़क मार्ग पर नटनी का बारा क्षेत्र में देवनारायण मंदिर के पास हर बार गुर्जर समाज की तरफ से धरना दिया जाता है व प्रदर्शन किया जाता है. इसलिए प्रशासन की तरफ से नटनी का बारा क्षेत्र पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. पुलिस के आला अधिकारियों ने कहा कि गुर्जर नेताओं पर नजर रखी जा रही है. वहीं गुर्जर नेताओं ने कहा कि कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के निर्देश के बाद धरना शुरू होगा. प्रशासन के तरफ से लगातार गुर्जर नेताओं को समझाने का काम और वार्ता का सिलसिला जारी है.