अलवर. शहर में शुक्रवार को अट्टा मंदिर के समीप मुख्य डाकघर में भारतीय मजदूर संघ की पोस्टल विंग का अधिवेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस पोस्टल विंग अधिवेशन कार्यक्रम में डाक विभाग की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया और कर्मचारी हित के मुद्दों पर संघर्ष करने का ऐलान किया गया. जिसमें कपिल गोयल सचिव और रामपाल शर्मा अध्यक्ष चुने गए.
भारतीय मजदूर संघ के रीजनल सेक्रेटरी दीपक शर्मा ने बताया कि इस अधिवेशन के मुख्य अतिथि सूर्य प्रकाश प्रांत प्रचारक आरएसएस, विशिष्ट अतिथि खेमचंद सैन, जिला महामंत्री बीएमएस अशोक शर्मा जिला अध्यक्ष बीएमएस और अन्य प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. अधिवेशन में नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया.
पढ़ें- अलवर: हत्या के बाद गिरफ्तारी से बचने के लिए जला दिया था शव, पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
इसमें 15 मेंबर्स की कार्यकारिणी का गठन किया गया. अधिवेशन में 2010 बैच के डाक सहायकों के लंबित भुगतान, ग्रामीण डाक सेवा कर्मचारियों के परिचय पत्र, महिला कर्मचारियों के लिए डाकघर में टॉयलेट नहीं होने के मुद्दों पर चर्चा हुई और कर्मचारियों के हितों के मुद्दों पर मंथन हुआ. अधिवेशन में कर्मचारियों के मुद्दों पर लगातार संघर्ष का ऐलान करते हुए सरकार से कर्मचारियों की मांगों का निस्तारण करने की मांग की गई. इस दौरान काफी संख्या में डाक कर्मचारी मौजूद रहे.