अलवर. प्रदेश में बर्ड फ्लू का प्रभाव बढ़ रहा है. जिले में अब तक 60 पक्षियों की मौत हो चुकी है. बिगड़ते हालात को देखते हुए जिला कलेक्टर ने अधिकारियों की मीटिंग ली. पहाड़िया ने कहा कि बर्ड फ्लू पर पशु चिकित्सा विभाग के लोग नजर रख रहे हैं. इसके अलावा वन क्षेत्र में वन विभाग के अधिकारियों को नजर रखने के लिए निर्देश दिए गए हैं.
बता दें, जिले में अब तक 60 कौए, कबूतर और बगुले की मौत हो चुकी है. इनमें से पांच पक्षियों के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं. अलवर जिले में 224 पोल्ट्री फॉर्म हैं. इनमें से 8 से 10 फॉर्म लेयर एग प्रोडक्शन वाले हैं. इनमें रोजाना करीब 40 हजार अंडों का उत्पादन होता है. इसके अलावा शेष बॉयलर फार्म हैं. इनमें 1 दिन के चूजे लाकर पाले जाते हैं.
अभी तक डोमेस्टिक में बर्ड फ्लू का खतरा नहीं है. बर्ड फ्लू के मामले सामने आने के बाद अंडे और मुर्गी के भाव भी काफी गिर गए हैं. दूसरी ओर बर्ड फ्लू के कारण फार्म हाउस संचालकों की ओर से नए चूजे लाने का काम भी कम कर दिया गया है, जिसके कारण पोल्ट्री फॉर्म का कारोबार भी खासा प्रभावित हो रहा है.
यह भी पढ़ेंः प्रदेश सरकार ने युवाओं को भर्ती का जो प्रलोभन दिया है उससे नही मुकरे: वसुंधरा राजे
जिले के बिगड़ते हालात को देखते हुए जिला कलेक्टर ने अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान जिला कलेक्टर ने पोल्ट्री फार्म संचालकों को फोन कर बात की. जिसके उत्तर में पोल्ट्री फॉर्म संचालकों ने बर्ड फ्लू के बारे में जानकारी होने की बात कही और ये भी बताया कि संबंधित विभाग के अधिकारियों की तरफ से उन्हें बर्ड फ्लू के बारे में जानकारी दी गई है.
कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया ने कहा कि बर्ड फ्लू पर पशु चिकित्सा विभाग के लोग नजर रख रहे हैं. इसके अलावा वन क्षेत्र में वन विभाग के अधिकारियों को नजर रखने के लिए निर्देश दिए गए हैं. जंगल क्षेत्र में पानी के आसपास नजर रखी जा रही है. पंचायत क्षेत्र में पंचायत विभाग के कर्मचारी मॉनिटरिंग कर रहे हैं.