अलवर. भारत-पाकिस्तान के बीच हुए 1971 के युद्ध में भारत की जीत के बाद 50 साल पूरे होने पर स्वर्णिम विजय दिवस मनाया जा रहा है. इसके तहत 16 दिसंबर 2020 से 16 दिसंबर 2021 तक कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं. देश के प्रधानमंत्री की ओर से सेना को चार विजय ज्योति दी गई. जो देश के विभिन्न सैनिक छावनी और शहरों से होकर गुजर रही है. इसी में से एक ज्योति अलवर के इटाराणा स्थित सैनिक छावनी में पहुंची. इस दौरान अलवर में कई कार्यक्रम आयोजित होंगे. जिसके माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा.
सन 1971 में हुए भारत पाकिस्तान युद्ध के 50 साल पूरे होने पर पूरे देश में स्वर्णिम विजय दिवस मनाया जा रहा है. एक साल तक देश के विभिन्न शहरों और आर्मी क्षेत्र में विजय ज्योति घूम रही है. इस दौरान कई कार्यक्रमों के आयोजन भी किए जा रहे हैं. विजय ज्योति अलवर में 15 जनवरी तक रहेगी. ऐसे में जिले में कई कार्यक्रम होंगे. सेना के अलावा पुलिस को भी पहली बार कार्यक्रम में हिस्सा लेने और मेजबानी करने का मौका मिला है.
पढ़ेंः राजस्थानः स्कूल संचालकों ने 18 जनवरी से स्कूल खोले जाने का किया स्वागत
ऐसे में अलवर में ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी चित्रकला प्रतियोगिता, मिनी मैराथन 10 जनवरी को विजय ज्योति राजगढ़ में भारत तिब्बत सीमा पुलिस अकैडमी में कार्यक्रम आर्मी पब्लिक स्कूल में प्रश्नोत्तरी और चित्रकला प्रतियोगिता 11 जनवरी को अलवर पुलिस लाइन में परेड का आयोजन होगा. 13 जनवरी को स्कूल और कॉलेजों में 1971 के युद्ध पर व्याख्यान होगा. कार्यक्रम के दौरान शहीदों की याद में सेवानिवृत्त सैनिकों और वीर नागरिकों का सम्मान किया जाएगा.
ईटाराणा कैंट क्षेत्र में प्रतिदिन कार्यक्रम किए जा रहे हैं. कोरोना के चलते ऑनलाइन वेबीनार किया जाएगा. जिस का संचालन पुलिस अधीक्षक की तरफ से होगा. विभिन्न आर्वे जिला कलेक्टर स्टेशन कमांडर सहित अन्य लोग मौजूद रहेंगे. शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी.
पढ़ेंः Rajasthan weather update: जयपुर सहित प्रदेश भर के कई इलाकों में छाया घना कोहरा, बारिश का अलर्ट
इस दौरान कॉलेज स्कूल एनसीसी पुलिस मित्र ग्राम रक्षा और सीएलजी सदस्य सहित अन्य लोग हिस्सा लेंगे. पुलिस और सेना की तरफ से लगातार 15 जनवरी तक कई कार्यक्रमों का आयोजन होगा. पुलिस अपने स्तर पर कार्यक्रम कर रही है, तो सेना की तरफ से भी लगातार सैन्य क्षेत्रों में छावनी में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.