ETV Bharat / city

अलवर के लोग हो जाए सावधान, शहर में महिला चोरों का गैंग हुआ सक्रिय

author img

By

Published : Nov 2, 2020, 1:46 AM IST

त्यौहारों के आते ही अलवर में एक बार चोरों और जेब कतरों का गिरोह सक्रिया हो गया है. यहां पुरूषों के साथ साथ महिलाएं भी चोरी जैसे वारदातों को अंजाम देती हैं. रविवार को ऑटो में एक महिला के पर्स से 20 हजार रुपए चोरी करते हुए लोगों ने एक महिला चोर को रंगे हाथ पकड़ा है. ऐसे में शहरवासियों को सतर्क रहने की आवश्यकता है. बस, ऑटो और ट्रेन में आप की बगल वाली सीट पर महिला चोर हो सकती है.

अलवर में बावरिया गैंग, महिला चोरों का गैंग, Gang of women thieves, Bavaria gang in Alwar
महिला चोरों का गैंग सक्रिय हुआ

अलवर. क्राइम के लिए पदनाम अलवर में चोर बदमाश घटनाएं करने के लिए नए तरीके निजात करते हैं. देशभर में टटलू बाजी के लिए अलवर खासा बदनाम है. टटलू बाजी के बाद अब ऑनलाइन ठगी भी अलवर में जमकर होने लगी है. त्यौहार का सीजन शुरू होते ही अलवर में महिला चोर भी सक्रिय हो चुकी है. शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित कांशीराम चौराहे के पास एक ऑटो में महिला के पर्स से पैसे निकालने का प्रयास करती हुई एक महिला चोर को लोगों ने रंगे हाथ पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है.

महिला चोरों का गैंग सक्रिय हुआ

पुलिस ने बताया कि चंदा सैनी पोस्ट ऑफिस से 20 हजार रुपए निकालकर ई रिक्शा से होप सर्कस की तरफ जा रही थी. तभी मेव बोर्डिंग के पास दो महिलाओं ने ई-रिक्शा को हाथ देकर रोका और दोनों महिलाएं रिक्शा में बैठ गई., काशीराम चौराहे के पास रिक्शा में बावरिया गैंग की मुख्य सरगना गीता देवी ने पर्स में हाथ डालकर चोरी करने का प्रयास किया. इस पर चंदा ने उसे देख लिया. मामले की जानकारी पुलिस को दी, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गीता देवी को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने बताया कि गीता बावरिया गैंग के मुख्य सदस्य है. इसके खिलाफ अलवर के विभिन्न थानों में मामले दर्ज हैं. अलवर के अलावा भरतपुर व आसपास जिलों में भी इसके खिलाफ मामले दर्ज हैं. पुलिस गीता के पुराने रिकॉर्ड तलाश रही है. अलवर में महिला गैंग सक्रिय हैं. पहले भी महिलाओं द्वारा कई घटनाओं के मामले सामने आ चुके हैं. तो वहीं बावरिया गिरोह त्यौहार, मेले व विशेष आयोजनों पर भीड़-भाड़ क्षेत्र में पर्स चोरी चैन लूट सहित अन्य घटनाओं को अंजाम देते हैं.

ये पढ़ें: फेसबुक पर महिला से दोस्ती करना पड़ा महंगा, हथियार के बल पर युवक से लूट

पुलिस ने कहा कि इस गैंग के सदस्य एक साथ ग्रुप में चलते हैं. भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में यह लोग सामान्य लोगों में मिल जाते हैं. उसके बाद चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं. भरतपुर क्षेत्र के लोग अलवर क्षेत्र में घटनाएं करते हैं. इसी तरह से अलवर क्षेत्र के लोग भरतपुर व अन्य जिलों में जाते हैं इस गैंग में पुरुषों से ज्यादा महिलाएं सक्रिय हैं. ऐसे में अगर आप त्योहार के सीजन में शॉपिंग व अन्य जरूरी काम के लिए घर से निकल रहे हैं तो सावधान रहें. पब्लिक ट्रांसपोर्ट में आप के बगल वाली सीट पर भी कोई महिला चोर हो सकती है.

अलवर. क्राइम के लिए पदनाम अलवर में चोर बदमाश घटनाएं करने के लिए नए तरीके निजात करते हैं. देशभर में टटलू बाजी के लिए अलवर खासा बदनाम है. टटलू बाजी के बाद अब ऑनलाइन ठगी भी अलवर में जमकर होने लगी है. त्यौहार का सीजन शुरू होते ही अलवर में महिला चोर भी सक्रिय हो चुकी है. शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित कांशीराम चौराहे के पास एक ऑटो में महिला के पर्स से पैसे निकालने का प्रयास करती हुई एक महिला चोर को लोगों ने रंगे हाथ पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है.

महिला चोरों का गैंग सक्रिय हुआ

पुलिस ने बताया कि चंदा सैनी पोस्ट ऑफिस से 20 हजार रुपए निकालकर ई रिक्शा से होप सर्कस की तरफ जा रही थी. तभी मेव बोर्डिंग के पास दो महिलाओं ने ई-रिक्शा को हाथ देकर रोका और दोनों महिलाएं रिक्शा में बैठ गई., काशीराम चौराहे के पास रिक्शा में बावरिया गैंग की मुख्य सरगना गीता देवी ने पर्स में हाथ डालकर चोरी करने का प्रयास किया. इस पर चंदा ने उसे देख लिया. मामले की जानकारी पुलिस को दी, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गीता देवी को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने बताया कि गीता बावरिया गैंग के मुख्य सदस्य है. इसके खिलाफ अलवर के विभिन्न थानों में मामले दर्ज हैं. अलवर के अलावा भरतपुर व आसपास जिलों में भी इसके खिलाफ मामले दर्ज हैं. पुलिस गीता के पुराने रिकॉर्ड तलाश रही है. अलवर में महिला गैंग सक्रिय हैं. पहले भी महिलाओं द्वारा कई घटनाओं के मामले सामने आ चुके हैं. तो वहीं बावरिया गिरोह त्यौहार, मेले व विशेष आयोजनों पर भीड़-भाड़ क्षेत्र में पर्स चोरी चैन लूट सहित अन्य घटनाओं को अंजाम देते हैं.

ये पढ़ें: फेसबुक पर महिला से दोस्ती करना पड़ा महंगा, हथियार के बल पर युवक से लूट

पुलिस ने कहा कि इस गैंग के सदस्य एक साथ ग्रुप में चलते हैं. भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में यह लोग सामान्य लोगों में मिल जाते हैं. उसके बाद चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं. भरतपुर क्षेत्र के लोग अलवर क्षेत्र में घटनाएं करते हैं. इसी तरह से अलवर क्षेत्र के लोग भरतपुर व अन्य जिलों में जाते हैं इस गैंग में पुरुषों से ज्यादा महिलाएं सक्रिय हैं. ऐसे में अगर आप त्योहार के सीजन में शॉपिंग व अन्य जरूरी काम के लिए घर से निकल रहे हैं तो सावधान रहें. पब्लिक ट्रांसपोर्ट में आप के बगल वाली सीट पर भी कोई महिला चोर हो सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.