अलवर. जिले की उद्योग नगर थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर वाहनों की फर्जी फोटो डालकर आमजन के साथ धोखाधड़ी कर ऑनलाइन ठगी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 559000 रुपए और मोबाइल जब्त किए (Accused of online fraud arrested) हैं.
थानाधिकारी बनवारी लाल ने बताया कि 27 सितम्बर को आरोपी के ऑनलाइन ठगी कर बाइक से भागने की सूचना मिली. इस पर बगड तिराहे पर वाहनों की चैकिंग शुरू की गई. यहां पुलिस को देख आरोपी दूसरी दिशा में बाइक भगाने लगा.पुलिस ने आरोपी का पीछा किया और धर दबाेचा. आरोपी के बैग से 500 रुपए की 11 गड्डियां और 1118 रुपए मिले. इस तरह कुल 559000 रुपए बरामद किए गए. इस पर आरोपी इरफान को गिरफ्तार किया गया.
पढ़ें: करोड़ों रुपए धोखाधड़ी के मामले में 11 लोग गिरफ्तार
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वे लोगों को वेबसाइट पर गाड़ी की फर्जी फोटो डाल ठगी करते हैं. वाहन बेचने के नाम पर खरीदार से पैसे अपने खाते में डलवा लेते हैं और लोगों से ओटीपी नंबर पूछ उनके खाते की राशि ऑनलाइन ट्रांसफर कर लेते हैं. इसके लिए उन्होंने एक फर्जी बैंक अकाउंट भी खोल रखा है, जिसमें से एटीएम के जरिए ठगी के पैसे निकाल लिया करते हैं.