अलवर. सरिस्का बाघ परियोजना के इतिहास में पहली बार ऐसा मौका आया होगा जब एक दिन में पर्यटकों को पांच बाघ दिखाई दिए हैं. यह देखकर पर्यटक खासे खुश नजर आए. देश-विदेश से हजारों की संख्या में पर्यटक सरिस्का घूमने के लिए प्रतिदिन अलवर पहुंच रहे हैं. शनिवार को सरिस्का के जंगल के लिए ऐतिहासिक दिन रहा. सरिस्का में 80 जिप्सियों व 20 केंटरों में करीब एक हजार पर्यटकों ने सरिस्का में सफारी का आंनद लिया.
सरिस्का के अधिकारियों ने बताया कि शनिवार का दिन सरिस्का के लिए खासा रोमांचक रहा. शनिवार को रिकॉर्ड एक हजार पर्यटकों ने भ्रमण कर सरिस्का की जैव विविधता और वन्यजीवों की खूबसूरती के नजारे का आनंद लिया. यहां आने वाले पर्यटकों को एक दिन में अलग-अलग जगहों पर पांच बाघ और बाघिन नजर आए. ऐसे में यह दिन इतिहास में दर्ज होगा, क्योंकि ऐसा पहले कभी नहीं हुआ कि सरिस्का में घूमने आए पर्यटकों को एक ही दिन में 5 बाघ दिखाई दिए हों.
पढ़े.सरिस्का में खेत पर लगी फेंसिंग में फंसा बघेरा, गई जान...मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम
सरिस्का के वन संरक्षक एवं क्षेत्र निदेशक आरएन मीणा ने बताया कि मानसून के बाद सरिस्का टाइगर रिजर्व के सभी जोन पर्यटकों के लिए खोल दिए गए हैं. शनिवार को दूसरे दिन 80 जिप्सियां एवं 20 कैंटरों में करीब एक हजार पर्यटकों को सरिस्का में प्रवेश दिया गया.
पर्यटकों को अलग-अलग स्थान पर बाघिन एसटी-2, बाघिन एटी-3, बाघिन एसटी-9, बाघ एसटी-15 व बाघ एसटी-21 दिखाई दिए. बड़े पैमाने पर पर्यटकों के प्रवेश लेने तथा एक ही दिन में 5 बाघ-बाघिनों के दर्शन होने से पर्यटक गदगद दिखाई दिए. पर्यटक सरिस्का की खूबसूरती निहार प्रफुल्लित नजर आए. इससे पूर्व सरिस्का पार्क खुलने के पहले दिन शुक्रवार को 286 पर्यटकों को प्रवेश दिया गया.