ETV Bharat / city

अलवर: साईं मंदिर की ओर से रोजाना 600 लोगों को करवाया जा रहा है भोजन

अलवर में लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए संगठन और कई लोग आगे आ रहे हैं. इसी कड़ी में बस स्टैंड स्थित साईं मंदिर में लॉकडाउन से एक दिन पहले कुछ युवाओं ने जरूरतमंदों को भोजन पहुंचाने की पहल की है. ये रोजाना 600 लोगों का पेट भर रहे हैं.

Food crisis in lockdown, अलवर न्यूज
लॉकडाउन के दौरान युवा प्रतिदिन सुबह-शाम 600 लोगों का भर रहे हैं पेट
author img

By

Published : Apr 14, 2020, 11:51 AM IST

अलवर. जिले में लॉकडाउन के दौरान लाखों लोग बेरोजगार हो गए हैं. ऐसे में उन लोगों की मदद के लिए कई सामाजिक संस्था और लोग आगे आकर उनके खाने की व्यवस्था कर रहे हैं. इस कड़ी में कुछ ऐसे युवा भी शामिल हैं. जिन्होंने बहुत थोड़े से शुरुआत की, लेकिन आज वो लोग प्रतिदिन सुबह-शाम 600 से अधिक लोगों का पेट भर रहे हैं.

साईं मंदिर की ओर से रोजाना 600 लोगों को करवाया जा रहा है भोजन

अलवर में 12,000 से अधिक औद्योगिक इकाइयां हैं. इसके अलावा एनसीआर का हिस्सा होने के कारण अलवर में छोटे उद्योग भी चलते हैं. जिनमें लाखों लोग काम करते हैं. लॉकडाउन के चलते सभी लोगों का रोजगार हो गए हैं. सरकार और प्रशासन की अपील पर अलवर में सैकड़ों और हजारों लोग आगे आकर जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं.

इसी कड़ी में अलवर के बस स्टैंड स्थित साईं मंदिर में लॉकडाउन से एक दिन पहले कुछ युवाओं ने जरूरतमंद को खाना पहुंचाने की शुरुआत की थी. उस समय इस काम में 4 से 5 युवा शामिल थे. लेकिन आज उस ग्रुप में युवाओं की संख्या 25 से अधिक है. इतना ही नहीं यह ग्रुप सुबह-शाम 600 से अधिक खाने के पैकेट भूखे और जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाते हैं. दोनों टाइम पहले तो कारीगरों की मदद से खाना तैयार किया जाता है. उसके बाद पैकेट तैयार करके लोगों तक पहुंचाए जाते हैं.

पढ़ें- Corona Update: प्रदेश में 93 नए मामले, कुल आंकड़ा पहुंचा 897

इस पूरी प्रक्रिया में पूरा दिन लगता है. इस काम को करने वाले युवाओं ने कहा कि प्रत्येक क्षेत्र के हिसाब से उन्होंने एक लिस्ट तैयार की है. उसके अनुसार खाने के पैकेट तैयार करके अलग-अलग ग्रुप में लोग जाते हैं और दोनों समय लोगों को खाना देते हैं. इसमें खासतौर पर ध्यान रखा जाता है कि खाना फेंकना ना पड़े और जो जरूरतमंद है, उसको ही खाने का लाभ मिले.

पढ़ें- जैसलमेर के लिए राहत की खबर, 5 कोरोना मरीज रिपीट जांच में आए नेगेटिव

युवाओं ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि प्रतिदिन सुबह शाम अलग-अलग खाने के आइटम बनाए जाते हैं. खाने के अलावा उनका ग्रुप चाय नाश्ता भी जरूरतमंद को उपलब्ध कराता है. इसमें सभी युवा शामिल हैं. जो अपनी मेहनत की कमाई से पैसा मिला कर यह काम कर रहे हैं, हालांकि अब अन्य लोग भी उनकी मदद के लिए आगे आने लगे हैं.

अलवर. जिले में लॉकडाउन के दौरान लाखों लोग बेरोजगार हो गए हैं. ऐसे में उन लोगों की मदद के लिए कई सामाजिक संस्था और लोग आगे आकर उनके खाने की व्यवस्था कर रहे हैं. इस कड़ी में कुछ ऐसे युवा भी शामिल हैं. जिन्होंने बहुत थोड़े से शुरुआत की, लेकिन आज वो लोग प्रतिदिन सुबह-शाम 600 से अधिक लोगों का पेट भर रहे हैं.

साईं मंदिर की ओर से रोजाना 600 लोगों को करवाया जा रहा है भोजन

अलवर में 12,000 से अधिक औद्योगिक इकाइयां हैं. इसके अलावा एनसीआर का हिस्सा होने के कारण अलवर में छोटे उद्योग भी चलते हैं. जिनमें लाखों लोग काम करते हैं. लॉकडाउन के चलते सभी लोगों का रोजगार हो गए हैं. सरकार और प्रशासन की अपील पर अलवर में सैकड़ों और हजारों लोग आगे आकर जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं.

इसी कड़ी में अलवर के बस स्टैंड स्थित साईं मंदिर में लॉकडाउन से एक दिन पहले कुछ युवाओं ने जरूरतमंद को खाना पहुंचाने की शुरुआत की थी. उस समय इस काम में 4 से 5 युवा शामिल थे. लेकिन आज उस ग्रुप में युवाओं की संख्या 25 से अधिक है. इतना ही नहीं यह ग्रुप सुबह-शाम 600 से अधिक खाने के पैकेट भूखे और जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाते हैं. दोनों टाइम पहले तो कारीगरों की मदद से खाना तैयार किया जाता है. उसके बाद पैकेट तैयार करके लोगों तक पहुंचाए जाते हैं.

पढ़ें- Corona Update: प्रदेश में 93 नए मामले, कुल आंकड़ा पहुंचा 897

इस पूरी प्रक्रिया में पूरा दिन लगता है. इस काम को करने वाले युवाओं ने कहा कि प्रत्येक क्षेत्र के हिसाब से उन्होंने एक लिस्ट तैयार की है. उसके अनुसार खाने के पैकेट तैयार करके अलग-अलग ग्रुप में लोग जाते हैं और दोनों समय लोगों को खाना देते हैं. इसमें खासतौर पर ध्यान रखा जाता है कि खाना फेंकना ना पड़े और जो जरूरतमंद है, उसको ही खाने का लाभ मिले.

पढ़ें- जैसलमेर के लिए राहत की खबर, 5 कोरोना मरीज रिपीट जांच में आए नेगेटिव

युवाओं ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि प्रतिदिन सुबह शाम अलग-अलग खाने के आइटम बनाए जाते हैं. खाने के अलावा उनका ग्रुप चाय नाश्ता भी जरूरतमंद को उपलब्ध कराता है. इसमें सभी युवा शामिल हैं. जो अपनी मेहनत की कमाई से पैसा मिला कर यह काम कर रहे हैं, हालांकि अब अन्य लोग भी उनकी मदद के लिए आगे आने लगे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.