बहरोड़ (अलवर). बहरोड़ कस्बे में देर रात को सीनियर सेकंडरी स्कूल के पास टायरों की दुकान के कबाड़ में आग लग जाने से हड़कंप मच गया. हादसे की सूचना दमकल विभाग को दी गई. दमकलों की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने की कोशिश की.
वहीं जब तक दमकल आग पर काबू पाती. तब तक आग विकराल रूप धारण कर ली थी. तेज आग होने के कारण आग पर दो घंटे बाद काबू पाया गया.
पढ़ेंः जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष...फायरिंग में 4 घायल
आग की सूचना पर बहरोड़ पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. दो दुकानों में नए टायर रखे थे. गनीमत रही कि आग अंदर तक नहीं पहुंची वरना बड़ा हादसा हो जाता. आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है.